Laldhang News…शारदीय कांवड मेले को लेकर प्रशासन-पुलिस ने कसी कमर| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
आगामी 15 से 26 फरबरी तक चलने वाले शारदीय कावड़ मेला को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत SDM हरिद्वार महोदय, क्षेत्राधिकारी नगर महोदया , क्षेत्राधिकारी ट्रेफिक महोदय, बिजली विभाग के अधिकारी, जल संस्थान, वन विभाग के अधिकारी ,राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से चंडी घाट से चिड़ियापुर तक सड़क, पानी, बिजली ,पार्किंग ,

वन विभाग से संबंधित आवश्यकताओं के संबंध में राजमार्ग,नहर पटरी आदि भौतिक निरीक्षण किया जिसमे SDM महोदय द्वारा कमियों को शीघ्र पुर पूरा करने हेतु संबंधित विभागो को निर्देशित किया गया व कावडियो को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उचित कदम उठाने हेतु संबंधित विभागों को आदेशित किया गया है ।