Laldhang News…वनाग्नि सुरक्षा व मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के उपाय बताये| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग अनिल शर्मा

लालढांग।राजाजी टाइगर रिजर्व की रवासन यूनिट के अंतगर्त रसूलपुर गोठ राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवम
रसूलपुर गांव बुक्सा बस्ती में स्कूल के छात्र-छात्राओं ग्रामिणो की उपस्थिति में वनाग्नि सुरक्षा व मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम से संबंधित गौष्ठी आयोजित की गई।गोष्ठी में वनक्षेत्राधिकारी दीपक रावत ने स्कूल के बच्चों एंव ग्रामीणों को वनाग्नि से सुरक्षा, वन्यजीव सुरक्षा हेतु जानकारी दी गयी ।

ad12

वनाग्नि सुरक्षा हेतु ग्रामिणो को जागरूक भी किया वनों में आग लगने की जानकारी होने तत्काल रेंज कार्यालय में भी सूचना दे ताकि वनों में आग लगने पर समय रहते काबू पाया जा सके। वनों को आग से बचाया जा सके।गोष्ठी में शैलेन्द्र बिष्ट, आदेश कुमार, शेखर बडोला,रेंजर रवासन यूनिट दीपक रावत, राजेन्द्र सिंह,महेन्द्र सिंह, , जानकी प्रसाद, काजल धमीजा आदि वन कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *