Haridwar News….झोंक दी ताकत… कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी ने यहां-यहां किया जनसंपर्क|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
निकाय चुनाव की मतदान की तिथि नजदीक आने लगी है। सो, सरगर्मी और मैदान मारने की आजमाईश भी तेज होने लगी है। सभी प्रत्याशियों ने मैदान मारने के लिये पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में हरिद्वार मेयर पद के लिये कांग्रेसी प्रत्याशी अमरेशी देवी भी प्रचार की धार को पैनी कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी ने मंगलवार को क्या किया। सीधे चलते हैं खबर पर।
जनसंपर्क अभियान को गति प्रदान करते हुए कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को नगर निगम के वार्ड नं 21 शारदानगर, आर्यनगर 22, और 23 रामनगर में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों ने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी का जोरदार स्वागत करते हुए उनके पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने कांग्रेस वार्ड 21से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश भारद्वाज , वार्ड 22से दीपिका गुप्ता और वार्ड 23 शालु अहुजा के समर्थन में वोट करने की अपील की।
मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने कहा कि जनता का समर्थन मिलने पर हरिद्वार का समुचित विकास सुनिश्चित किया जायेगा। नगर निगम के सभी 60 वार्डों में सड़क, बिजली, पानी, सीवर सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा भाजपा ने हरिद्वार की जनता को ठगने का काम किया है। पांच वर्षों के उपरांत जनता को भाजपा को आईना दिखाने का अवसर मिला है। इसमें चूक होने पर अगले पांच सालों तक जनता को भाजपा का दंश झेलना पड़ेगा। वहीं यूथ कांग्रेस के महासचिव एवं मेयर प्रत्याशी के पुत्र वरुण वालियान ने रोशनाबाद कोर्ट में वकीलों से जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।