Haridwar News… ” 10 बजे 10 मिनट” स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के नाम|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड

हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में हर महीने प्रथम रविवार दस बजे दस मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के नाम अभियान के अंतर्गत धर्मनगरी हरिद्वार सहित देशभर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारकों, शहीद स्थलों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान तथा पुष्पांजलि के कार्यक्रम आयोजित हुए।


हरिद्वार जिले में मुख्य कार्यक्रम अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क (निकट जटवाड़ा पुल) ज्वालापुर में आयोजित हुआ, जहाँ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण विद्यालंकार ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के पश्चात अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी परिवारों तथा गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि समर्पित की। इसी के साथ विगत 22 दिसम्बर को दिवंगत हुए, समिति के कर्मठ सहयोगी, डा. कुशल उपाध्याय के को भी उनके चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। डा. कुशल उपाध्याय की पुत्री कु. नीलिमा उपाध्याय तथा अनुज आदित्य प्रकाश

उपाध्याय ने उन्हें सज्जनता की प्रतिमूर्ति बताया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने पुरुषार्थी, तो महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने अनुशासन प्रिय सहयोगी बतलाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही श्री सुरेश चन्द्र सुयाल ने छतरपुर (मध्यप्रदेश) में सम्पन्न हुए स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवार सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश का यह कार्यक्रम सेनानी परिवारों में जागृति की लहर पैदा करते हुए सम्पन्न हुआ है।


महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि, “देश भर के सेनानी परिवारों का, हरिद्वार से संचालित स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के प्रति जो विश्वास पैदा हुआ है, उसे देखते हुए हमें और अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि, “आज देश के 23 प्रान्तों में स्थान-स्थान पर ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तो आज ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं लखनलाल मिश्र की प्रतिमा का अनावरण छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, उप

मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा किया गया है। बताया कि समिति द्वारा शीघ्र ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जीवन परिचय प्रकाशित किया जा रहा है, जिसे माध्यमिक विद्यालयों तक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा जन-जन तक पहुँचाई जायेगी। कार्यक्रम का संचालन ललित चौहान ने किया।

ad12


इस अवसर वीरेन्द्र गहलोत, आदित्य गहलोत, सुरेश सुयाल, वेद प्रकाश आर्य, आदित्य उपाध्याय, नीलिमा उपाध्याय, अशोक चौहान, परमेश चौधरी, जोगिंद्र सिंह तनेजा, माया चौहान, शीला चौहान, अरूण कुमार पाठक, शिवेन्द्र गहलोत, आनंद सिंह चौहान, सुरेन्द्र छाबड़ा तथा मंजु लता भारती के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *