Attention…रेल से सफर करना चाहते हैं तो पहले यह News जरूर पढ़िये|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड
रेल से सफर करना चाहते हो या फिर ऐसी योजना बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़िये और शेयर भी कीजियेगा। खबर बड़े ही काम की है। खबर यह है कि कोहरे के कारण दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक तीन महीने के लिए 30 ट्रेनें पहले से ही निरस्त हैं। अब जनवरी और फरवरी में भी रेलयात्रा करने वालों को परेशानी उठानी होगी।
मीडिया रिपोर्टोंं के अनुसार, बालामऊ रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम होने से 50 दिन मेगा ब्लाॅक रहेगा। ऐसे में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ का रूट बदला गया है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
कोहरे के कारण दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक तीन महीने के लिए 30 ट्रेनें पहले से ही निरस्त हैं। अब जनवरी और फरवरी में भी रेलयात्रा करने वालों को परेशानी उठानी होगी। दरअसल, मुरादाबाद-लखनऊ रूट के बालामऊ स्टेशन पर रेलवे ने एक जनवरी से यार्ड रीमॉडलिंग का काम शुरू किया है। यह काम 19 फरवरी तक चलेगा। 50 दिन के इस मेगा ब्लॉक के दौरान लक्सर, रुड़की, हरिद्वार होकर चलने वाली कई ट्रेन रेल मुख्यालय ने अलग-अलग तिथि में रद्द की हैं।