Pauri….तो स्कूलों में ताले लगने पर लगेगा “Break ? ” जिक्र भी और फिक्र भी| साभार-अभिषेक नेगी

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पौड़ी गढ़वाल


पलायन कब खत्म होगा, इसका जिक्र खूब हो रहा है लेकिन पलायन है कि रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में पहाड़ की शिक्षा व्यवस्था भी चैापट ही हो रही है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूलों पर ताले लग रहे हैं और कुछ पर लगने वाले हैं। वजह, स्कूलों में छात्र-संख्या लगातार कम होना। इसका जिक्र भी हो रहा है और फिक्र भी। लेकिन हाल बेहाल हैं।

एक बार फिर इसकी चिंता हुयी हैं और इसका समाधान करने की भी ठानी गयी है। अब देखना है कि बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं। दरअसल, पौड़ी विकास खंड कोट के सूदूरवर्ती क्षेत्र बहेड़ाखाल में जनपद विकास समिति गढ़वाल की महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक में बंद होते स्कूलों की चिंता जतायी गयी है और तय किया गया है कि विद्यालयों के अस्तित्व को बचाने के लिये कारगर उपाय किये जायेंगे। आइये जानते हैं कि बैठक में क्या कुछ हुआ।

पौड़ी विकास खंड कोट के सूदूरवर्ती क्षेत्र बहेड़ाखाल में जनपद विकास समिति गढ़वाल की महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें क्षेत्र के विकास व गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई, साथ ही विद्यालय के अस्तित्व को बचाने को लेकर क्षेत्र में समिति के माध्यम से एक शिष्टमंडल द्वारा भ्रमण कार्यक्रम चलाया जाएगा।

आगामी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कालेज बहेडाखाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें संस्कृति विभाग की टीम व रंगमंच कलाकार शामिल होंगे वहीं समिति के अध्यक्ष मदन सिंह नयाल ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस विद्यालय में धूमधाम से मनाए जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई व विद्यालय को निरंतर आगे

ad12

बढ़ता देखा गया आज विद्यालय बंद होने की कगार पर है, समिति द्वारा क्षेत्र में गांव गांव जाकर विद्यालय की संख्या बढ़ोतरी करने पर क्षेत्र में भ्रमण किया जाएगा व विद्यालय के अस्तित्व को बचाने पर जोर दिया जाएगा। वहीं बैठक में समिति के सदस्य व रिगुंड़ निवासी जसवंत सिंह नेगी ने विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ोतरी करने के लिए अपने निजी प्रयासों से 30 बच्चों को प्रतिवर्ष प्रत्येक बच्चों को 2500 रूपये छात्रवृत्ति देने का सहयोग किया है,बैठक में पूर्व प्रमुख कोट व अध्यक्ष मदन सिंह नयाल, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कांडपाल, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक स्कूल लक्ष्मी पसबोला, पीटीए अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह नयाल, समिति सचिव नरेश गुसाईं, जनसम्पर्क सचिव अभिषेक नेगी, क्षेत्र की अनेक लोगों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *