” फिर हाथी आया ” किसानों की मेहनत पर फिरा पानी| दहशत में ग्रामीण| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग
लालढांग क्षेत्र में गजराजों का आतंक थमने का नाम नहीं लेे रहा है। आबादी वाले क्षेत्रों में गजराजों के धमकने से ग्रामीण डरे-सहमे हुये हैं तो गजराज किसानों की मेहनत पर पानी भी फेर रहे हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात लालढांग के नयागांव, आदर्शनगर आबादी क्षेत्र में पहुँच कर धर्मेन्द्र उपाध्याय की दो बीघा गन्ने की फसल को रौंदते हुए हर्ष की बरसीन को रौंद डाला। आबादी में हाथी के आने पर लोगो ने हल्ला मचाकर भगाने की कोशिश की लेकिन हाथी फसलो को रौंदता रहा।ग्रामिणो के हल्ले की आवाज से गांव के लोग जागये हाथी को आबादी से निकालने
के लिए हाथी के पीछे पीछे ग्रामिणो ने हल्ला मचा कर भगाया।तब जाकर ग्रामिणो ने राहत की सांस ली।ग्रामिणो ने हाथी को आबादी में आने से रोकने के लिये वनक्षेत्राधिकारी चिड़ियापुर रेंज हरीश गरोला से गुहार लगाई।रेंजर हरीश गरोला ने बताया कि आबादी क्षेत्र में आ रहे हाथी को रोकने के लिये गश्त बढ़ायी जाएगी।वही नयागांव में हाथी द्वारा रोंदी गयी गन्ने की फसल का वन बिट अधिकारी पंकज कुमार ने मौका मायना किया ।उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर दी जाएगी।