Uttarakhand…कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ” करन माहरा ” हुये बेहोश |Click कर जानिये क्या है पूरा मामला

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड

Politics: देहरादून। मणिपुर हिंसा, महंगाई, भ्रष्टाचार समेत कई मसलों को लेकर कांग्रेस के राजभवन कूच को पुलिस ने हाथी बड़कला में बैरिकेड पर रोक दिया। पुलिस के झड़प के दौरान मौके पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बेहोश हो गए।

बुधवार को प्रदेशभर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन से राजभवन के लिए मार्च किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरिकेंडंग कर रोक लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस की तीखी नोकझोंक भी हुई। कई कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ गए। इसी गहमागहमी के बीच कांग्र्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बेहोश हो गए। जिन्हें करीब पांच मिनट बाद होश आया।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मणिपुर हिंसा, महंगाई, भ्रष्टाचार, अंकिता भंडारी, महिला सुरक्षा आदि कई मसलों पर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधे। उन्होंने मणिपुर सरकार की बर्खास्तगी, गौतम अडानी मामले की जांच, अंकिता भंडारी मामले में वीआईपी का नाम उजागर करने, राज्य में अवैध खनन और शराब माफिया पर रोक समेत उत्तराखंड में कठोर भू-कानून बनाने की मांग उठाई।

प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, प्रीतम सिंह, प्रकाश जोशी, मथुरादत्त जोशी, राजीव महर्षि, हीरा सिंह बिष्ट, प्रदीप टम्टा, गोविन्द सिंह कुजवाल, भुवन कापडी, विक्रम सिंह नेगी, हरीश धामी, आदेश चौहान, तिलकराज बेहड़, ममता राकेश, रवि बहादुर, रणजीत सिंह रावत, ज्योति रौतेला, नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, याकूब सिद्धिकी, गोदावरी थापली, जोत सिंह गुनसोला, राजकुमार, राजपाल बिष्ट, जयेन्द्र रमोला, सुमित्तर भुल्लर, शीशपाल सिंह बिष्ट, डॉ. प्रतिमा सिह, राजेश चमोली, गरिमा दसौनी, महेन्द्र सिंह नेगी, अमरजीत सिंह, डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, कुंवर सजवाण, विनोद नेगी, मोहित उनियाल, राकेश राणा,

ad12

मुकेश नेगी, राजीव चौधरी, दिनेश चौहान, विनोद डबराल, अमन गर्ग, राजेन्द्र चौधरी, विरेन्द्र पोखरियाल, नवनीत सती, गिरीश पपनै अनिल नेगी, सरिता नेगी, लालचन्द शर्मा, अरूणा कुमार, गौरव चौधरी, नजमा खान, आशा शर्मा, उर्मिला थापा, नीनू सहगल, ललित फर्स्वाण, विकास नेगी, दर्शन लाल, विशाल मौर्य, राकेश सिंह, नवीन रमोला, भगवती सेमवाल, अमरजीत सिंह आदि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *