” खेल के मैदान से ” …टग ऑफ वार में होनहारों ने दिखाया दमखम।Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-

Rishikesh News : ऋषिकेश। श्यामपुर खदरी में आयोजित अंतर-विद्यालय टग ऑफ वार प्रतियोगिता में देवभूमि पब्लिक स्कूल (अंडर-10) और मानस इंटरनेशनल स्कूल (अंडर-12) विजेता रहे।

श्यामपुर स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल खदरी में स्व. मूर्ति सिंह जेठुडी़ की स्मृति मे उत्तराखंड टग ऑफ वार एसोसिएशन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सहयोग से अंतर-विद्यालय टग ऑफ वार प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, प्रतिभा शरण (प्रधानाचार्या, हैप्पी होम मांटेसरी पब्लिक स्कूल), देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी (पूर्व वायुसेना अधिकारी), समाजसेवी उत्तम सिंह असवाल, स्कूल प्रबंधक नरेंद्र सिंह और प्रधानाचार्या सुमन जेठुड़ी ने किया।

इस अवसर पर प्रतिभा शरण ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. राजे नेगी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करने की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम प्रभारी खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में 11 स्कूलों की 17 टीमों ने प्रतिभाग कियां। जिनमें ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकैडमी, माउंट कार्मल क्रिश्चियन अकैडमी, देवभूमि पब्लिक स्कूल, अनमोल पब्लिक स्कूल, मानस इंटरनेशनल स्कूल, गवर्नमेंट पब्लिक स्कूल, अल्फा पब्लिक स्कूल, संस्कार सृजन स्कूल और केडब्ल्यूवी शामिल थे। प्रतियोगिता में लीग कम नॉकआउट आधार पर कुल 36 मैच खेले गए।

प्रतियोगिता में मुख्य रेफरी के रूप अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता शेर सिंह थापा और अनिकेत प्रजापति ने अपनी भूमिका निभाई। सहायक रेफरी में सिद्धांत, विवेक कुलियाल, जसमीत सिंह और गीता चौहान शामिल थे। इस अवसर पर अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए।

मौके पर अधिवक्ता लाल मणि रतूड़ी, रघुवीर सिंह रावत, पूर्व प्रधान सुनीता रावत, समाजसेवी सीता पयाल, रेखा भंडारी, अनीता चौहान, रीमा यादव, पूनम चौहान, यस, कुलभूषण द्विवेदी, मीनाक्षी, रेखा रावत, साक्षी जोशी, विजयलक्ष्मी, नीलम चौहान, निवेदिता राणा, प्रवीण, विवेक, तन्नू कुकरेती, विदुषी भट्ट, रेखा असवाल, शिवानी, ऋचा रयाल, किरण डोभाल, बबली पैन्यूली, संजना रावत, कामिनी, ममता, अनुराधा, नीलम आदि मौजूद रहे।

ad12

प्रतियोगिता परिणाम
अंडर-10 में प्रथम स्थानः देवभूमि पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थानः अनमोल पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थानः मानस इंटरनेशनल स्कूल रहे। वहीं अंडर-12 मे प्रथम स्थानः मानस इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थानः ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल और तृतीय स्थानः संस्कार सृजन स्कूल अव्वल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *