Laldhang News…तहसीलदार ने सुनीं ग्रामीणों की समस्यायें| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
रसूलपुर मीठीबेरी के मीठीबेरी पंचायत घर में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनता की समस्या सुनने तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी पहुंची। ग्रामीणों की समस्याओं को सुना । ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी द्वारा जल जीवन मिशन योजना का कार्य धीमी गति से चल रहा है जिससे लोग पुरानी लाइनों का गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं।
जगह जगह सड़कों के टूटे होने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत आ रही है। ग्राम पंचायत में जंगल की ओर सुरक्षा दीवार न होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। रवासन नदी से हो रहे कटाव की समस्या को भी रखा। कार्यक्रम में आधार कार्ड न बनने, सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने, चक रोड खोले जाने संबंधित समस्याओं को रखा गया ।

रसूलपुर मीठीबेरी में आधार सेवा केंद्र खोले जाने की मांग रखी। वही ग्रामिणो ने मीठीबेरी पंचायत भवन के पास ही ग्रामिणो के मवेशियों के गोबर डालने के लिए गड्ढे बने हैं जिससे उनमें गन्दगी हो रही हैं उन में गोबर जमा होने से बदबू आती हैं। ग्रामिणो ने उस जगह पर सार्वजनिक भवन बनाये जाने की मांग। ताकि गन्दगी को वहां से हटाया जा सकें। राजस्व निरीक्षक रमेश चंद,, ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार, ग्राम विकास अधिकारी शैलेश कुमार, जल संस्थान के अवर अभियंता दीपक भट्ट, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग डॉक्टर एस के उपाध्याय आदि मौजूद रहे।