Laldhang News…गाजीवाली के ग्रामीणों को मिला ” भरोसा “| ये है ग्रामीणों की समस्या| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग
ग्राम गाजीवाली के पुराने गाजीवाली में पिछले कई दिनों से घरों से निकलने वाले पानी की निकासी नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर एकत्रित होने से आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए ग्रामीणों पूर्व में भी अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं। वहीं मंगलवार को ग्रामीण एकत्र होकर रोशनाबाद स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, वहां जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने समस्या से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय भेजा। मुख्य विकास अधिकारी आकांशा कोड़े में ग्रामीणों की समस्या का संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल को फोन कर समस्या का समाधान करने को कहा। जिस पर वीडियो ने कहा कि पूर्व में भी शिकायत आई थी, लेकिन पानी की निकासी का बजट बहुत ज्यादा है। जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचे फिलहाल इसका अस्थाई समाधान करने के साथ ही किसी अन्य अधिकारी को मौके से पहुंच पानी की निकासी के लिए एस्टीमेट बनाने को निर्देशित किया।
सीडीओ ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता में है। जल्द पानी की निकासी अस्थाई तौर पर कर दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही पानी की निकासी के लिए क्या हो सकता है, इसके लिए अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। पानी की स्थाई निकासी के लिए समय लगेगा, लेकिन समस्या का निराकरण कर किए जाएगा। इस अवसर पर जन कल्याण समिति से प्रमोद कुमार पाल, ताजवर पंवार, कुलदीप डूडी, प्रियव्रत अन्थवाल, महेंद्र सिंह पाल, जसराम सिंह, घनश्याम पाल, [2:37 PM,
Vimla Devi. Raju devi. Manju Devi. Lakshmi Devi.Usha Devi. Ramvati devi. amta devi. Rekha devi.Neeta Devi. Meena Devi. Lokesh Devi. Atharpal. Yogesh
Devraj आदि मौजूद रहे।