Haridwar News…विधिक जागरूकता पर त्रैमासिक कार्यशाला|
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
हरिद्वार । यूएसएफ हरिद्वार चैप्टर ने सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-2 में विधिक जागरूकता और आत्मरक्षा विषयों पर अपनी त्रैमासिक कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। विधिक जागरूकता सत्र का संचालन सिविल जज (एस.डी.) और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार, सिमरनजीत कौर द्वारा किया गया, जबकि आत्मरक्षा सत्र का नेतृत्व अनुभवी प्रशिक्षक श्रद्धा ने किया।
इस कार्यक्रम में 150 उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संगीता भारद्वाज (रिटेनर वकील), रूपल अरोड़ा (हरिद्वार संयोजक), सीमा (पैनल अधिवक्ता और कोर कमेटी सदस्य), साक्षी (सलाहकार), और प्रवीण कुमार (एस.वी.एम. सेक्टर-2 के शिक्षक) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।
कार्यशाला के दौरान, जानकी मंडल (बैच-7, पूर्व छात्रा) ने अपनी प्रेरणादायक यूएसएफ यात्रा और यूएसएफ द्वारा उनके जीवन में किए गए प्रभाव को साझा किया। कार्यशाला का संचालन प्रिया यादव (बैच-9) ने कुशलतापूर्वक किया।
यह प्रभावशाली कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) हरिद्वार के सहयोग से आयोजित किया गया था, और प्रतिभागियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम था। यूएसएफ हरिद्वार की सहायक कार्यक्रम समन्वयक सुश्री सिमरन ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई