” क्या अदा, क्या जलवे ” | दिल के तार झंकृत कर रहे Dr घिल्डियाल बन रहे Youth Icon| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-देहरादून

देहरादून। कहते हैं, कि सुंदर सूरत और सुंदर विचार यदि एक जगह इकट्ठे हो जाएं तो नर ही नारायण बन जाता है।


उपरोक्त कथन उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” पर एकदम सटीक बैठता है, जो आज उत्तराखंड ही नहीं पूरे अंतरराष्ट्रीय जगत में विद्वता एवं कुशल प्रशासक के साथ-साथ अपनी स्मार्टनेस से युवा वर्ग के लिए भी पहली पसंद बनते जा रहे हैं, और इस कथन की पुष्टि पूरे प्रदेश में उनको विभिन्न कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में आमंत्रणों की होड़ से हो रही है।

दरअसल 22 दिसंबर 2024 को देहरादून के पर्ल एवेन्यू में “दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल एंड फिल्म वर्ल्ड की तरफ से प्रदेश स्तर पर मिस्टर, मिस एंड मिसेज स्टाइल एंड ग्लैमर हंट मॉडलिंग ग्रैंड फिनाले 2024” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं की पहली पसंद को देखते हुए डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को अतिथि बनाया गया है, जबकि उनके साथ सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मानसी शर्मा जिन्हें वर्ष 2018 में मिसेज इंडिया चुना गया था उन्हें बनाया गया है।

ad12

कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर एवं फिल्म प्रोड्यूसर जी एल सडाना की तरफ से जारी इवेंट पोस्टर में फ्रंट पेज पर डॉक्टर घिल्डियाल को मिसेज इंडिया के साथ स्थान मिलना युवा वर्ग में अद्भुत विद्वता एवं कुशल प्रशासक के साथ-साथ उनकी स्मार्टनेस और फिटनेस सहित संपूर्ण सौंदर्य का जलवा माना जा रहा है, देखना दिलचस्प होगा कि वह दोनों के बीच तालमेल बिठाते हुए स्मार्टनेस के इतने बड़े कार्यक्रम में कैसे प्रस्तुत होते हैं, बहरहाल आयोजकों के अनुसार डॉक्टर दैवज्ञ को सामने देखने के लिए प्रदेश के युवक और युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और इसीलिए आयोजक उनके नाम पर लोगों की बड़ी भीड़ इकट्ठी होने का अंदाजा लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *