सहायक निदेशक Dr घिल्डियाल व सोशल बलूनी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर के बीच खास मुलाकात| ये बात दूर तक जायेगी ” गुरू “| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देहरादून । द्वितीय राजभाषा संस्कृत को जमीन से जोड़ने की मुहिम में जुटे सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने सोशलबलूनी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर आवश्यक विचार विमर्श किया।
विदित है ,कि पुराने जमाने से ही कक्षा 6 से एम ए – आचार्य कक्षाओं तक चल रही संस्कृत को प्रवेशिका से जोड़ने के लिए डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के विजन एवं सचिव दीपक कुमार के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार के अग्रदूत के रूप में कार्य कर रहे हैं, इस श्रृंखला में उन्होंने सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर कहा कि देववाणी और उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा संस्कृत को प्रवेशिका से जोड़ने के लिए सोशल बलूनी जैसे बड़े ग्रुप को आगे आना चाहिए।
सहायक निदेशक के दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए विपिन बलूनी ने कहा कि उनकी जितनी भी शिक्षण संस्थाएं कार्य कर रही हैं उनमें छात्रों को भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से जोड़ते हुए शिक्षा दी जा रही है, इसलिए वह भी चाहते हैं, कि संस्कृत पूरे भारत की मां है, उसको प्राइमरी कक्षाओं से ही पढ़ाया जाना चाहिए और इसके लिए वह भी सहायक निदेशक डॉक्टर घिल्डियाल के इस अभियान में जुड़ने का प्रयास करेंगे कहा कि शीघ्र पूरे ग्रुप के साथ सहायक निदेशक की बैठक कराई जाएगी और उसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।