Pauri…लाचार बुढ़ापे को ” लाठी ” का सहारा| सरकारी मशीनरी में आने लगा करंट ” करंट “| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड


बुढ़ापा लाचार हो जाये तो फिर समाज के जिम्मेदारों को आगे आने चाहिये। ऐसे ही हुआ विकासखंड कल्जीखाल में ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी ने लाचार बुढ़ापे की व्यथा की कथा तहसील दिवस पर जोरदार तरीके से रखी तो इसका नतीजा भी देखने को मिला है। खंड विकास अधिकारी ने गौं-गुठ्यार की दौड़ लगायी और अस्सी साल की वृद्धा कमाली देवी के लिसे सर्द मौसम से बचने के लिये कंबल भी दिया और खाद्यान्न सामग्री भी मुहैया करायी। इससे पहले प्रमुख बीना राणा ने इस वृद्धा की सहायता की थी। आइये, सरकारी प्रयासों के इतर आप और हम भी सहायता के लिये आगे आयें।

अब सीधे खबर पर चलते हैं। यह व्यथा की कथा है पौड़ी जनपद के विकासखंड कल्जीखाल के गुड गांव की कमाली देवी की। विकास खंड कल्जीखाल के ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक ग्राम गुड़ की 80 साल की निराश्रित वृद्धा कुमाली देवी की मदद के लिए खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल गंगा प्रसाद लखेड़ा स्वयं जाकर सर्दी से बचने के लिए कंबल और खाद्यान्न लेकर वृद्धा के झोपडी में पहुंचे और उसकी सुध ली।


दो माह पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीना राणा की सहायता से खंड विकास अधिकारी और उनके ब्लॉक कर्मी को लेकर बुजुर्ग महिला के जर्जर मकान की छत पर तिरपाल डाली थी साथ में खाद्यान्न सामग्री भी प्रदान की थी|


ज्ञात हो कि बीते दिनों पौड़ी तहसील दिवस पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चैहान के सामने कल्जीखाल समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने वृद्धा कुमाली देवी की भरण पोषण आपबीती का मामला रखा था। उन्होंने कहा कि वृद्धा का अपने सिवाय कोई संगा संबंधी नहीं है।

ad12

और तो और उसका आधार कार्ड, राशन कार्ड तक नहीं बना हुआ है जिस कारण वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही है वह वर्तमान में टूटी फुटी झोपडी में रहने पर मजबूर है। यह तक की उसके एकल आवास पर लगी पंचायत की सोलर लाइट का रोशनी भी गांव की तरफ कर रखी है। जबकि सोलर लाइट का खंबा वृद्धा के आंगन में घाट रखा है। खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा ने बताया जब तक वह कल्जीखाल विकास खंड में कार्यरत रहेंगे वृद्धा के लिए अपने तरफ से हर माह खाद्यान्न आदि भिजवाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *