Uttarakhand…..16 December से निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करने का निर्णय| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड
रूडकी/बहादराबाद उत्तराखंड प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन /उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में वक्ताओं ने ब्लॉक अधिवेशन , शिक्षक समस्याओं पर चर्चा हुई।कार्यकारिणी पदाधिकारियों 16दिसंबर से निर्वाचन प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से संपादित करने का निर्णय लिया।समस्त सदस्यता विषयक प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया।
बौंगला स्थित शिक्षक भवन /रिसोर्स सैंटर में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान ने कहा कि समस्त ब्लॉक में निर्वाचन की प्रक्रिया 16दिसंबर से लागू कर दी जायेगी।उन्होने कहा कि संगठन की चुनाव प्रक्रिया के दौरान अनुशासन में रहकर शालीनता से ही अपना प्रचार प्रसार करे।
जिला महामंत्री जितेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि समस्त ब्लॉक के पदाधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पर सदस्यता सूची चस्पा करें तदुपरांत आपत्ति निस्तारण उपरांत जनपद से अनुमोदित सूची को अनंतिम रूप देते हुए अधिवेशन /निर्वाचन को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराये। जिला कोषाध्यक्ष पंकज लोचन ने भी शिक्षको की समस्याओं से अवगत कराया तथा पदोन्नती प्रक्रिया चालू कराने पर विमर्श किया गया।
बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने भी निर्वाचन के लिये दो दिवस रखे जाने का सुझाव दिया तो वही ब्लॉक अध्यक्ष नारसन अरविंद कुमार ने सदस्यता प्रकरण पर समस्त विवादो को भुलाकर निर्वाचन निर्विघ्न कराने व आम सहमती से निर्वाचन पर बल दिया।जिला कार्यकारिणी की बैठक में नवीन सदस्यता संबंधित समस्त प्रकरणो को भी आम सहमति से निस्तारित किया।बैठक का संचालन जिला महामंत्री जितेन्द्र चौधरी ने की।