विवाह समारोह में शाही अंदाज में पहुंचे आचार्चश्री ” दैवज्ञ “|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
देहरादून । उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल” दैवज्ञ” ने विशेष शादी समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सपरिवार पहुंचकर शाही अंदाज में वर- वधू पक्ष को आशीर्वाद दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर घिल्डियाल ठीक 8:30 बजे राजपुर रोड स्थित होटल हयात में आयोजित विशेष शादी समारोह में सपरिवार पहुंचे और पूरे समय बारात के साथ चलकर दोनों पक्षों को शाही अंदाज में आशीर्वाद दिया, इस दौरान अनुयायियों के अनुरोध पर वह अपने चिर परिचित शर्मीले अंदाज में मुस्कुराते हुए हाथ उठाकर हल्का सा हाथों को उठाकर थिरकते हुए भी नजर आए उनकी इस अद्भुत छवि को कैमरे में कैद करने के लिए लोगों में होड़ लग गई और उन्होंने तसल्ली से पोज देते हुए किसी को निराश भी नहीं किया।*उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आरती पुत्र समर्थ एवं पुत्री अस्मिता भी थे।
विदित है, कि यह शादी समारोह दो हाई प्रोफाइल परिवारों के बीच संपन्न हुआ जिसमें दुल्हन पक्ष अमेरिका से शादी के लिए भारत आया, और दूल्हा पक्ष तो यही का रहने वाला है, बताया गया है कि ज्योतिष रत्न आचार्य “दैवज्ञ” के निर्देश पर शादी वेस्टर्न के साथ-साथ भारतीय रीति रिवाज परंपरा से भी संपन्न कराई गई। दूल्हा शांतनु विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा एम आर टी के जरिए भौतिक विज्ञान में पीएचडी कर रहे हैं ,तो दुल्हन दिलयारा भी वहीं से रसायन विज्ञान में पीएचडी कर रही है।
शादी समारोह में विशेष रूप से दूल्हे के माता-पिता श्रीमती राधिका एवं विपिन झा दुल्हन के माता-पिता रूस के मूल निवासी श्रीमती एवं श्री शेरीपोवा, राज्य सूचना आयुक्त विपिन चंद्र, संस्कृत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति सुधा पांडे, एमकेपी की प्रोफेसर तूलिका घिल्डियाल, प्रोफेसर ज्योत्सना शर्मा, अमेरिका में प्रोफेसर डॉक्टर माधुरी, डॉ अरुण झा दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मल्लिका शर्मा सहित पूरे राज्य की जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थी।