Doon News…क्या गुल खिलायेगी ये मुलाकात| सहायक निदेशक और मुख्य शिक्षा अधिकारी के बीच ” बात “| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड

देहरादून। सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने देहरादून के नए मुख्य शिक्षा अधिकारी बने विनोद कुमार ढौंडियाल के कार्यालय में पहुंचकर आवश्यक विचार विमर्श किया।

ढोंडियाल को राजधानी के जनपद का मुख्य शिक्षा अधिकारी बनने पर पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर बधाई देते हुए सहायक निदेशक डॉ घिल्डियाल ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार जुड़े रहे इसके लिए शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा का आपसी समन्वय बहुत आवश्यक है, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री ढोंडियाल जैसे विद्वान एवं कुशल प्रशासक अधिकारी के कार्यकाल में यह समन्वय बनकर शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ad12

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सहायक निदेशक को विश्वास दिलाया कि वह सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालयों में द्वितीय राजभाषा संस्कृत की प्रतिष्ठा को स्थापित करने में उनके साथ मिलकर कार्य करेंगे कहां कि शीघ्र ही पूरे जनपद के विद्यालयों में नाम पटटिकाएं संस्कृत भाषा में लिख दी जाएंगी साथ ही सहायक निदेशक ने रानी पोखरी भोगपुर गांव को संस्कृत ग्राम बनाया है, उसके सांस्कृतिक विकास के लिए भी उनके साथ बैठकर कार्य योजना बनाने में मदद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *