Rishikesh News…सड़क हादसे में UKD नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत 02 की मौत|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। देहरादून चौक के पास रविवार देर रात एक बेकाबू ट्रक ने कई कारों को टक्कर मार दी। हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। दूसरे मृतक की पहचान गुरजीत सिंह निवासी लालतप्पड़ ऋषिकेश के रूप में हुई है। हादसे में एक अन्य के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है।

पुलिस के मुताबिक, इंद्रमणि चौक (नटराज चौक) के पास एक वेडिंग प्वाइंट में एक पूर्व दर्जाधारी के परिवार के सदस्य का शादी समारोह चल रहा था। रविवार रात करीब 10 बजे सीमेंट से भरे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने यहां पार्क कारों को टक्कर मार दी। इसी दौरान ट्रक ने यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार और कई अन्य लोग इसकी चपेट में आ गए। घायलों को तुरंत एम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार और एक कन्या गुरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

ad12

बताया गया कि हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने वाहनों को किनारे लगाकर सड़क पर यातायात को सुचारु किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *