Doon में शीघ्र खुलेगा सभी आधुनिक विषयों सहित इंटरमीडिएट संस्कृत विद्यालय। Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया-हरिद्वार
देहरादून। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शीघ्र राजधानी देहरादून में एक और आधुनिक विषयों सहित संस्कृत का इंटरमीडिएट कॉलेज प्रारंभ हो जाएगा।
स्मरणीय है कि जून 2022 में सहायक निदेशक का कार्यभार संभालने के बाद ही डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल लगातार शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं, इस श्रृंखला में उन्होंने विगत शिक्षा सत्र में अकेले देहरादून जनपद में पांच नए संस्कृत विद्यालयों को मान्यता प्रदान की, और अब उन्होंने एक और नए सभी आधुनिक विषयों सहित संस्कृत के इंटरमीडिएट कॉलेज खोलने की कवायद प्रारंभ कर दी है।
विद्यालयों को मान्यता देने की श्रृंखला में वह आज रायपुर रोड स्थित प्राचीन तपोवन वैदिक आश्रम पहुंचे और समिति के सचिव सहित अन्य पदाधिकारीयों के साथ बैठक की और नवीन विद्यालय की मान्यता के लिए मानकों का निरीक्षण किया, इस अवसर पर पदाधिकारीगण की बैठक लेते हुए सहायक निदेशक ने कहा कि उत्तराखंड सरकार शिक्षा और उसमें विशेष रूप से संस्कृत शिक्षा को विज्ञान एवं गणित जैसे आधुनिक विषयों के साथ जोड़ते हुए भारत को पुनः विश्व गुरु की तरफ ले जाने का प्रयास कर रही है। कहा कि भारत के विश्व गुरु होने का रास्ता संस्कृत शिक्षा को विज्ञान एवं आधुनिकतम तकनीकी से जोड़ने से ही संभव हो सकता है,और इसके लिए वह लगातार सरकार एवं शासन के आदेशों के अनुरूप नवीन विद्यालयों को मान्यता प्रदान कर रहे हैं।
सहायक निदेशक ने कहा कि इस नवीन विद्यालय में वेद ,गणित, विज्ञान, ज्योतिष, साहित्य ,व्याकरण, कंप्यूटर सहित अन्य वैज्ञानिक एवं मानविकी विषयों को शामिल करके और इसके अनुरूप उच्च प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति करके शीघ्र मान्यता प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
निरीक्षण के लिए पहुंचने पर समिति के सचिव प्रेम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक वर्मा, सदस्य ओमप्रकाश मलिक, डॉक्टर मनवीर सिंह एवं आचार्य रविंद्र कुमार आर्य ने फूल मालाएं एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सहायक निदेशक का भव्य स्वागत किया।*