” संतान प्राप्ति के लिये शिव आराधना ” | बैकुंठ चतुर्दशी मेला संपन्न| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी, पौड़ी
पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल मनियारस्यूं पट्टी ग्राम थनुल स्थित थानेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित पौराणिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला असीम आस्था, विश्वास व मनवांछित फल की कामना के साथ संपन्न हो गया है। दो दिन यहां धर्म-अध्यात्म का रंग बेहद गाढ़ा रहा। यहां दंपतियों ने संतान प्राप्ति के लिए शिव आराधना की।
मनियारस्यूं पट्टी के ग्राम थनूल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला गुरूवार को शुरू हुआ और शुक्रवार को संपन्न हो गया। दोनों दिन बेहद ही खास रहे। मन-मंदिर में भक्ति भाव की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित रही।
मन और तन दोनोें धर्म-अध्यात्म के रंग में रंगे रहे और होती रही धर्म-अध्यात्म की जय-जयकार। पहले दिन से ही यहां भक्तों की खास उमड़ती रही और दिन बढ़ने और फिर दूसरे दिन तो आस्था का सैलाब ही उमड़ पड़ा।
इस एक दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले पर संतान प्राप्ति के लिए दंपतियों ने शिव आराधना खड़ा दिया अनुष्ठान के लिए अपना पंजीकृत करवाया था लेकिन मेले के अंतिम दिन दो ही दंपती शिव आराधना करने मंदिर परिसर में पहुंची जिसमें श्रीमती आरती देवी जगसारी गांव कोट विकास खंड और श्रीमती नीलम रावत बांजखाल हंसुडी विकास खंड कल्जीखाल से मेले में सुबह से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था
जिसमें दोपहर थनुल ग्रामवासी ढोल दमाऊ के साथ गांव से मुख्यातिथियों के साथ शिव ध्वजा लेकर थानेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां मंत्रों उच्चारण के साथ शिव ध्वजा परिक्रमा कर मंदिर में स्थापित किया उसके उपरांत मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी एवं कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल कल्जीखाल ने बैकुंठ चतुर्दशी मेला का शुभारंभ किया जिसमें उन्होंने कहा विकास खंड कल्जीखाल के दुर्गम क्षेत्र में विषम परिस्थितियों में बिना संसाधनों के यह मेला भव्य आयोजन करवाना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।
मंदिर समिति और क्षेत्रीय जनता की उन्होंने कहा इस प्रकार पौराणिक मेलों और कैथिंगों से ही हमको अपनी जनता के बीच जाने का अवसर मिलता और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की भी जानकारी से पता चलता है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया निसंतान दंपतियों द्वारा रातभर द्वीप जलाकर हाथ में रखकर शिव आराधना करने वाली निसंतान दंपतियों के मनोबल बढ़ाने समिति द्वारा रातभर मंदिर परिसर में पांडव नृत्य डोर थाली नृत्य, विभिन्न गांवों से आई महिला मंडलियों द्वारा रातभर जागरण किया जाता पूर्वजों द्वारा यह प्रथा अनवरत चल रही है। भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंचे और थानेश्वर महादेव से लिया सुख समृद्धि किए लिए आशीर्वाद लेकर अपनी मनोकामना पूर्ण करने का मंदिर महंत गंगा भारती महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया
ज्ञात हो कि यह मेला स्थानीय ग्राम वासियों एवं प्रवासी ग्रामवासियों आर्थिक सहयोग से ही किया जाता है। और वर्तमान मंदिर समिति द्वारा विगत 18 वर्षों अनवरत यह पौराणिक मेला भव्य आयोजन जारी है।
इस बार भी स्थानीय ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से ही यह मेला भव्य आयोजन होता है। ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा जी के प्रतिनिधि के तौर उनके जन संपर्क अधिकारी क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी अशोक रावत की भी मौजूदगी रही वही क्षेत्र पंचायत सदस्य मिरचोड़ा विवेक नेगी,जगदीश भट्ट, ग्राम प्रधान थनुल विजयलक्ष्मी देवी रावत,ग्राम प्रधान दिउसी गजेन्द्र नेगी,ग्राम प्रधान बुटली उर्मिला देवी,पूर्व प्रधान बीरेंद्र दास,पूर्व प्रधान श्रीमती उमा देवी,पूर्व प्रधान,कोमल नयाल,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सज्जन सिंह नेगी,मंदिर समिति दिल्ली के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,वरिष्ठ समाजसेवी बीरेंद्र नयाल,शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए राजस्व उप निरीक्षक धजवीर सिंह चैहान,मनोज कुमार, बिपिन कुमार नीमा आर्य सहित राजस्व कर्मियों की मौजूदगी रही कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी ने किया इसके अलावा भारी संख्या में क्षेत्र के ग्राम प्रधान,महिला मंगल दलों कीर्तन मंडलिया उपस्थित रही
मेले में विशाल भंडारा का आयोजन थनूल गांव की विवाहिता बेटी श्रीमती मालती रावत द्वारा दिया गया मंदिर समिति अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने मेले में आए सभी श्रद्धालुओं एवं जनप्रतिनिधियों का मेला भव्य आयोजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए सभी अंगतुंगो का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा यह बैकुंठ चतुर्दशी मेला पौराणिक मेला है इस धार्मिक विरासत को संरक्षण करने की हम सबकी जिम्मेदारी है। यह धार्मिक आयोजन भविष्य में भी अनवरत जारी रहना चाहिए।
इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक सज्जन सिंह नेगी,कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत, कोष अध्यक्ष मंगल सिंह लिंगवाल, उपाध्यक्ष,देवेंद्र रावत,सचिव ऋषिबल्लभ डुकलाण,महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती बसन्ती देवी,श्रीमती शीला देवी,अनीता देवी,मालती देवी महेश्वरी देवी, सीता देवी आदि की मौजूदगी रही। कार्यकम संचालन मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने किया।