सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने किया जिला स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का निरीक्षण। Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने विगत दो दिनों से देहरादून राजपुर रोड के कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में चल रही जिला स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जनपद के सभी विकास खंडों से उपस्थित प्रतिभागियों , प्रधानाचार्यों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रावण को अपने ज्ञान का अभिमान था ,जबकि श्री राम को अपने अभिमान का ज्ञान था, इसलिए प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से छात्र-छात्राओं को हार एवं जीत कोई भी मिले समभाव से रहने का स्वभाव प्राप्त होता है, और इससे ही सच्चे मानव का निर्माण होता है।

प्रतियोगिताओं के आयोजन पर जनपद संयोजक राजकीय इंटर कॉलेज सभा वाला के प्रधानाचार्य डॉक्टर गीता राम नौटियाल को भविष्य के लिए आवश्यक सुझाव देते हुए सहायक निदेशक ने कहा कि संस्कृत के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को भी अधिक से अधिक संख्या में

प्रतिभाग कराया जाए इसलिए संस्कृत अकादमी द्वारा मार्गदर्शन की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी को दी जाती है, और उनके द्वारा यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई जा रही है। इस बीच अपने आदर्श उच्च अधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चों में उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए होड़ लगी रही।

ad12

कार्यक्रम में पहुंचने पर जनपद संयोजक डॉक्टर जी आर नौटियाल ने सहायक निदेशक का धन्यवाद अदा करते हुए उन्हें मुख्य शिक्षा अधिकारी की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर फूल माला पहनाते हुए कहा कि उनके द्वारा शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के उत्थान के लिए निरंतर किए जा रहे कार्यों से पूरा शिक्षा जगत गौरवान्वित हो रहा है। मौके पर जनपद सहसंयोजक डॉ मनोज शर्मा, डॉ नवीन भट्ट, प्रोफेसर शैलेंद्र डंगवाल, विनीत कुकसाल, सहित बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *