Haridwar News… ” टूटने ” के कगार पर पहुंचे ” पांच रिश्ते ” हमेशा के लिये जुड़ गये | Thanks ऐच्छिक ब्यूरो हरिद्वार
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ये दिल में रहने वाले, दिल से नहीं उरते, बदले हजार मौसम रिश्ते नहीं बदलते। भले ही वर्तमान समय में सात फेरों के मायने कमजोर होने लगे हो, कारण चाहे जो भी हों। लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्हें इन टूटते-बिखरते रिश्तों की चिंता भी हैं और इन्हें जोड़ने की फिक्र भी। अच्छी बात यह भी है कि ये सार्थक प्रयास रंग भी ला रहे हैं। ऐसे ही प्रयास कर रही है महिला ऐच्छिक ब्यूरो हरिद्वार। ऐसा ही प्रयास एक बार फिर हुआ है जो रंग भी लाया है। इस बार एक दो नहीं बल्कि पांच रिश्तों को टूटते से रोका ही बल्कि जोड़ ही दिया है। पांच परिवारों ने कहा कि थैंक्स ऐच्छिक ब्यूरो हरिद्वार।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को महिला ऐच्छिक ब्यूरो में एसपी रेलवे सरिता डोभाल, अनीता शर्मा महिला हेल्पलाइन एवं ब्यूरो मेंबर्स की मौजूदगी में पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में पांच परिवारों की काउंसलिंग की गयी। तमाम बिंदुओं को रखा गया। इसमें गुरूकुल कांगड़ी विवि के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा अरूण कुमार ने सरल व प्रभावी तरीके से तर्क, तथ्य के जरिये रिश्तों के महत्व को रखा। डा अरूण कुमार ने सीधे तौर पर रिश्तों की परिभाषा भी दी और साफतौर पर बताया कि रिश्ते निभाने के लिये होते हैं।
पांच रिश्तों के दोेनों पक्षों से बात की और दोनों पक्षों को अलग-अलग सुना और समझा। डा अरूण कुमार ने दोनों पक्षों के तर्कों व तथ्यों पर मनोवैज्ञानिक कारण व निवारण पर मंथन किया और इनका ज्ञान दोनों पक्षों को दिया और फिर पांच रिश्तें जो अलग रहने को तैयार थे साथ रहने को तैयार हो गये। इस मौके पर महिला ऐच्छित ब्यूरो में एसपी रेलवे सरिता डोभाल, अनीता शर्मा महिला हेल्पलाइन ने भी रिश्तों को बचाने के लिये प्रभावी भूमिका निभायी।