Jay Jay Shri.. “राज तिलक ” के साथ बमोली में ” रामलीला ” संपन्न। जयमल चंद्रा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ों की वादियाँ आजकल राम सीता के जयकारों से गुंजायमान हो रही हैं। अक्टूबर नवम्बर के महीनों मे गाँव गावों मे रामलीला मंचन किया जाता है। द्वारीखाल ब्लॉक के कई गावों मे भी राम की लीलाओं का मंचन हो रहा। तो कुछ गावों मे सम्पन हो गया है। और कई गावों मे मंचन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। चैलूसैण, ग्वीन बड़ा, गुमखाल मे समापन हो चुका है।
घूम (ढांगू), ढोंरी आदि गावों मे मंचन चल रहा है। आज हम बात कर रहें हैं द्वारीखाल ब्लॉक के सबसे बड़े गाँव बमोली की जहां पिछले दस दिनों से रामलीला का मंचन किया गया, और आज राजतिलक के साथ ही लीला का समापन भी हो गया। यहां दिव्य व भव्य रामलीला का मंचन श्री आदर्श रामलीला समिति बमोली द्वारा किया गया। जो खूब सराहनीय रही। दूर दूर गावों से आये असंख्य रामभक्तों व ग्रामीणों ने पूरे दस दिनों तक राम की लीलाओं का आनंद उठाया। कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। अनुभवि कलाकारों ने जहां समा बांधी तो बाल कलाकारों ने भी अपनी छाप छोड़ी।
राम -संतोष कुमार
सीता -संदीप रावत बुटोला
लक्ष्मण -सुधाकर
भरत -प्रियांशु
शत्रुघ्न -आयुष चंद्रा
रावण -भूपेंद्र सिंह
हनुमान -जवाहर सिंह
अंगद -राकेश टम्टा
मेघनाथ -कपिल देव
दशरथ -ओमप्रकाश
परशुराम -प्रकाश चंद्र
विश्वामित्र -मुकेश कुमार
जनक -दीनप्रकाश