Haridwar News..शेमरॉक रिवरडेल स्कूल में गूंजे बम-बम भोले के जयकारे| मनाया शिव रात्रि का पर्व| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


कावंड़मयी हुयी धर्मनगरी हरिद्वार में चारों ओर बम-बम भोले के जयकारे व जयघोष हैं। पूरा हरिद्वार कांवड़ के रंग में रंगा हुआ है। शेमरॉक रिवरडेल हरिद्वार में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ शिवरात्रि का पर्व मनाया गया। शिव-पार्वती के भेष मेें आये स्कूली बच्चे मन-भावन सावन कर गये। यानि दिल बाग-बाग हो गया।

शेमरॉक रिवरडेल स्कूल में आयोजित शिव रात्रि का नजारा देखते ही बना। तन व मन दोनों अध्यात्म के रंग में रंगे रहे। बम-बम भोले के जयघोष भी हैं और हर-हर महादेव के जयकारे भी। स्कूल में सभी बच्चे शिव पार्वती बनकर आए! सभी अध्यापिकाओ ने सर्वप्रथम उनका स्वागत तिलक लगाकर किया। उसके बाद सभी बच्चों को शिवरात्रि का महत्व बताया गया कि शिवरात्रि क्यों मनाई जाती है। इस के उपरांत सभी अध्यपिकाओं द्वारा सभी बच्चों को शिवरात्रि की पूजा करवायी गई जिसमें सभी बच्चे ने पूजा का महत्त्व के बारे में सिखाया गया। उसके बाद सभी बच्चों की छोटी सी कावड़ यात्रा कराई गयी।

Shivratri was celebrated with great enthusiasm at Shemrock Riverdale school, Haridwar!!

All the children came to Shemrock Riverdale school dressed as Shiva , Ganeshji and Parvati mata. All teachers first welcomed them by Tilak ceremony. They were told about the importance of Shivratri. They were also told about Shivratri celebrations.
After this, all the children were made to worship Shivratri in the presence of all the teachers. In which all the children taught about the significance of Puja. After that, small Kavad Yatra was performed by each child.

All teachers Lubna, Swati Luthra, Parishi Jha, Sakshi, Ganga chawla, Jaya and Tanya shama guided all kids for thia great devotional kanwat yatra in school.Support staff uma and sunita were also helped during Shivratri celebrations. All children enjoyed a lot this Kanwar Yatra in school.

इस दौरान सारी अध्यापिकाये . .. लुबना, स्वाति लूथरा , परिशी झा, साक्षी, गंगा चावला, तान्या शर्मा और जया ने बच्चों का मार्गदर्शन किया | उमा दीदी और सुनीता दीदी भी बच्चों के साथ उपस्थित रही। सभी बच्चों ने इस कावड़ यात्रा मे बहुत आनंद लिया।

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *