Vedio..गौं-गुठ्यार की बुलंद आवाज ” डांगी ” सम्मानित|चुप हरगिज नहीं रहूंगा| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पौड़ी
गौं-गुठ्यार की बात तल्ख तेवरों के साथ रखने वाले और गौं-गुठ्यार की बात न सुनने पर सरकारी सिस्टम के नाक में दम करने वाले ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी को एक बार फिर सम्मानित किया गया है। डांगी रामलीला मैदान मेें सम्मानित किया गया है। इससे पहले भी कई बार जनपक्षीय पत्रकारिता के लिये डांगी सम्मानित हो चुके हैं। ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में डांगी का दूर-दूर तक कोई सानी नहीं है। डांगी की पत्रकारिता सीधे गौं-गुठ्यार की खैरी की छ्वी को उजागर करती आ रही है। ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी ने कहा कि जन सरोकारों को लेकर जंग लडते रहेंगे कहा कि चुप हरगिज नहीं रहूंगा।
सरल व साधारण स्वभाव के जगमोहन डांगी पहाड़ की व्यथा को लेकर खासे चिंतित रहते हैं। उनकी कलम में पहाड़ की पीड़ा का अहसास होता है। पलायन हो या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण तक नहीं पहुंचने का मामला डांगी मुखर होते रहे हैं।
कहने का सार यह है कि डांगी ग्रामीण पत्रकारिता के पर्याय बन चुके हैं। इसके लिये उनको कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। ऐसा ही मौका फिर आया है।
आइये आपको विस्तार से बताते हैं। दरअसल, जनपद पौड़ी के दूरस्थ इलाकों में सामाजिक सरोकारों और पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले जगमोहन सिंह डांगी को रामलीला मैदान में सम्मानित किया गया है वही आज शनिवार को 3 बजे जगमोहन सिंह डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह भी थे 26 सालों से पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उनके क्षेत्र की जो भी समस्या होती है उसे प्रशासन तक पहुंचाना और प्रशासन की मदद से ग्रामीणों की हर संभव मदद करना ही उनका उद्देश्य है।
कहा कि पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा उन्हें अवगत करवाया गया था कि उन्हें 9 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा आज वह पौड़ी पहुंचे और रामलीला मैदान में उन्हें सम्मानित किया गया है।