Haridwar News…गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब| उदयगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने तड़के घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

हरिद्वार। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया। गंगा घाटों पर उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य प्रदान कर व्रती महिलाओं एवं उनके परिवार के सदस्यों ने उदयगामी सूर्य की पूजा की और चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व का पारण किया। शुक्रवार को घाटों पर तड़के से ही छठ व्रती और छठी मैया के भक्त भगवान भास्कर के उदय का इंतजार करते रहे और
सूर्य के उदय के साथ ही व्रतियों ने घुटने भर पानी में उतरकर उन्हें अर्घ्य समर्पित किया

और इसके साथ ही अपने 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन किया. बता दें कि चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत 05 नवंबर को नहाय-खाय के साथ हुई थी. उदय-गामी सूर्य को अर्घ्य देने वाली व्रतियों ने नाक से लेकर माथे तक सिंदूर लगाया और भगवान भास्कर से अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की.


गौरतलब है कि छठ प्रकृति से जुड़ा पर्व है. इसमें महिलाएं और पुरुष व्रती अपने परिवार के कल्याण व स्वास्थ्य के लिए छठी मैया से प्रार्थना करते हैं. छठ व्रत काफी नियम व निष्ठा से रखा जाता है. वहीं मान्यता है कि छठी मैया की पूजा से नि:संतान को संतान सुख प्राप्त होता है. धन-धान्य की प्राप्ति होती है और जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहता है. धर्मनगरी में लाखों महिलाओं और पुरुषों ने शुक्रवार को छठ समारोह के हिस्से के रूप में उगते सूरज की प्रार्थना की.

राजनेताओं ने भी छठ घाटों पर पूजा में भाग लिया. छठ बिहार और पूर्वी यूपी के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण पर्व है. हरिद्वार में पूर्वांचली मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा रहता है.नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक इं रवि बहादुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ समारोह में शामिल हुए. मदन कौशिक ने कहा कहा, ‘मैं छठी मैया से लोगों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. छठी मैया उनकी दिव्य

मनोकामनाएं पूर्ण करें और सभी नगरवासियों को स्वस्थ रखें. छठी मैया का आशीर्वाद सभी पर बना रहे.’ रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा ‘यह एक बड़ा दिन है, छठी मैया हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। ज्वालापुर विधायक इं रवि बहादुर ने कहा पूर्वांचली समाज की मांग पर उन्होंने छठ मैया के आशीर्वाद से बहादराबाद के गंगनहर पुल के समीप छठ घाट का निर्माण संपन्न हो गया है। भविष्य में और भी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।‌उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि घाट के निर्माण में हिंदूत्व का दंभ भरने वाली पार्टी के नेताओं द्वारा अवरोध उत्पन्न किया गया।

लेकिन छठ मैया के आशीर्वाद से बेहद कम समय में घाट का निर्माण हुआ। इसमें सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते है। आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि छठ पर्व पूर्वांचल समाज का गौरव है। देश – विदेश में रहने वाले पूर्वांचल समाज के लोग श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाते हैं। पूर्वांचल उत्थान संस्था की वरिष्ठ सदस्या एवं समाजसेवी रंजीता झा ने कहा सूर्योपासना का पर्व छठ पर्व परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए किया जाता है। वहीं छठी मैया के आशीर्वाद से पुत्रवती होने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

ad12

पूर्वांचल के लोगों के मन में छठ को लेकर गहरी आस्था है। पूर्वांचल उत्थान सेवा समिति की ओर से सभी गणमान्य अतिथियों को पटका एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्वांचल उत्थान संस्था, पूर्वांचल महासभा, पूर्वांचल छठ पूजा समिति, छठ पूजा समिति, हरिपुर कलां, पूर्वांचल जन जागृति संस्था, पूर्वांचल भोजपुरी संस्था के तत्वावधान में विभिन्न घाटों पर छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *