Uttarakhand News…सहायक निदेशक डॉ घिल्डियाल ने किया विभागों का निरीक्षण। Click कर जानिये कहां व क्यों
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-देहरादून
देहरादून। द्वितीय राजभाषा कार्यक्रम क्रियान्वयन के तहत मुख्य सचिव द्वारा दिए गए आदेशों के क्रियान्वयन हेतु सभी विभागों की नाम पटटिकाएं संस्कृत भाषा में लिखे जाने के लिए सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने देहरादून जनपद के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।
फरवरी 2024 में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र जारी करके सभी विभागों की नाम पटटिकाएं राज्य की द्वितीय राजभाषा संस्कृत में भी लिखे जाने का आदेश निर्गत किया था, इसके लिए संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया, अब इस क्रम में सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान के कार्यालय पहुंचे वहां पर स्वयं महानिदेशक सहित सभी अधिकारियों की नाम पटटिकाएं संस्कृत भाषा में देखकर वह गदगद हुए और उन्होंने इसके लिए महानिदेशक की प्रशंसा करते हुए पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद अदा किया।
इस अवसर पर डॉक्टर घिल्डियाल ने कहा कि वह 10 दिन पूर्व महानिदेशक से मिले थे, और मुख्य सचिव एवं सचिव के आदेश से उन्हें अवगत कराया था, इस पर महानिदेशक ने तत्काल नाम पटटिकाएं द्वितीय राजभाषा में लगवा कर एक मिसाल कायम की है, उन्होंने कहां कि यद्यपि इसके लिए जिलाधिकारी की तरफ से नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है, परंतु वह स्वयं भी विभागों का निरीक्षण करेंगे जहां भी विभागाध्यक्षों द्वारा जनपद में जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करने में लापरवाही मिलेगी इसकी सूचना शासन को दी जाएगी इसलिएअन्य विभागों को भी अविलंब सभी नाम पटटिकाएं संस्कृत भाषा में भी लिखने के लिए कहा गया है।
महानिदेशक झरना कमठान ने डॉक्टर घिल्डियाल से कहा कि केंद्र एवं उत्तराखंड सरकार की मंशा के अनुरूप देवभूमि में देव वाणी का सम्मान तो होना ही चाहिए और इसके लिए शिक्षा विभाग में 90% नाम पटटिकाएं संस्कृत में लिखी जा चुकी हैं, तथा शेष को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा ।