Pauri News…सालों पुरानी ” विकास नगर ” की ये मांग जो पूरी नहीं हो पायी| जोर-आजमाइश जारी| Click कर पढ़िये पूरा मामला
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-कल्जीखाल
जिला पंचायत चुनाव की आहिस्ता-आहिस्ता हो रही तैयारियों के बीच गौं-गुठ्यारों की वेदना, पीडा भी सामने आने लगी है। हालांकि अभी चुनाव की आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुयी है लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आने वाले समय में जल्द ही होंगे। कई गांवों की आस-उम्मीदें थीं कि परिसीमन में उनका गांव किसी और ग्राम पंचायत में शामिल हो जायेगा लेकिन कई जगहों पर ऐसा नहीं हो पाया है जिससे जोर का झटका धीरे से लगा है। अब ऐसे गांव जो दूसरे राजस्व गांव में शामिल होने की मांग और उम्मीद रखे हुये थे वे स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कुछ -कुछ ऐसी की कहानी है कल्जीखाल ब्लाक विकास नगर गांव की। इनकी उम्मीदें धड़ाम हो गयी हैं। लेकिन अभी जोर-आजमाइश जारी है।
दरअसल, पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लाक के असवालस्यूं पट्टी के अंतर्गत सुराल गांव राजस्व गांव है। इसे आप गा्रम पंचायत भी कह सकते हैं। इस ग्राम पंचायत में जैथोल गांव, विकास नगर आदि उप-गांव भी शामिल हैं। करीब बीस परिवारों वाले विकास नगर लगातार सुराल गांव ग्राम पंचायत से अलग होकर डुंक ग्राम पंचायत में शामिल होने की मांग करता आ रहा है।
गाहे-बगाहे यह मांग एक-दो नहीं बल्कि कई बार होती आ रही है। तीन-चार महीने पहले की ही बात है जब विकास नगर के जागरूक नागरिक उक्त मांग को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी के पास गये थे और उक्त मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन परिसीमन होने के बाद विकास नगर की सालों पुरानी मांग पूरी नहीं हो पायी है।
हालांकि जानकार इस मांग को लेेकर कानूनों या नियमावली का हवाला भी दे रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि किसी ग्राम पंचायत की आधी आबादी को ग्राम पंचायत से अलग करने का का प्रावधान नहीं है। हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पायी है। बहरहाल, नियमों व नियमावलियों के फेर या अड़चन के चलते विकास नगर के वाशिंदों की सालों पुरानी मांग पूरी नहीं हो पायी है।
लेकिन विकास नगर के जागरूक नागरिक अभी भी हार मानने को तैयार नहीं है। अभी भी मांग को लेकर जोर-आजमाइश जारी है। उक्त मांग को लेकर सीएम दरबार में गुहार लगाने की तैयारी चल रही है। विकास नगर के जागरूक नागरिक गणेश सिंह रौथाण, चंद्रशेखर रौथाण, अमरदीप सिंह रौथाण आदि ने बताया कि डुंक ग्राम पंचायत में शामिल होने की मांग को लेकर सीएम से गुहार लगायी जायेगी। जो भी कानूनी रास्ता होगा उस पर चलकर मांग को पूरी किया जायेगा। बहरहाल, विकास नगर के ग्रामीणों की उक्त मांग पूरी होगी या नहीं यह तो आने वाले वक्त की बतायेगा लेकिन जोर-आजमाइशजारी है वो भी शिद्दत से।