Haridwar News…दीक्षांत समारोह में 24 टॉपर्स को मिला सम्मान| यहां हुआ दीक्षांत समारोह |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


गवर्नमेंट आईटीआई जगजीतपुर में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह बेहद खास रहा। इसमें होनहार टाॅपर्स को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने खूब वाह-वाह बटोरी। इस अवसर पर छात्रों को सपफलता के मूल मंत्र भी बताये गये। आइये जानते हैं कि इस कार्यक्रम में और क्या-क्या हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि धीरेंद्र चैहान, एचआर हेड, किर्बी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और श्री प्रवीण शर्मा, एचआर हेड, मीनाक्शी पॉलीमर, सिडकुल हरिद्वार ने छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर 24 टॉपर्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और एनसीवीटी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। हरिद्वार जिले के 8 सरकारी आईटीआई के इन छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया।प्राचार्य अमित कुमार कल्याण ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उत्कृष्टता की सराहना की और कहा कि आपकी मेहनत का फल मीठा होता है।

ad12

यह सिर्फ शुरुआत है, आगे बढ़ते रहिए।ष्समारोह में अतिरिक्त अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, प्राचार्य, सरकारी आईटीआई पिरानकलियर, श्री आशिष नौटियाल, जिन्होंने भी टॉपर्स को प्रमाण पत्र और मार्गदर्शन प्रदान किया। समारोह के अंत में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे उत्सव का माहौल और भी बढ़ गया। इस अवसर पर कार्यदेशक श्री सुशील कुमार, यशपाल सिंह, प्रियंक त्यागी, मुनेश कुमार, योगेश तायल, दिनेश कुमार, पूजा नेगी, रेश्मा चैहान, संगीता बेलवाल, ईश्वरदत्त शर्मा एवं आई टी आई के समस्त स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *