Haridwar News..पंचपुरी की बेटी संगीता राणा ने फिर किया ” कमाल “| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हरिद्वार। पंचपुरी की बेटी और अन्तर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर संगीता राणा ने गोवा में आज ही सम्पन्न हुई 33वीं राष्ट्रीय बैंचप्रेस पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वरण तथा रजत पदकों के साथ दोहरी सफलता हासिल करके एक बार फिर हरिद्वार व उत्तराखण्ड राज्य का मान बढ़ाया है।
संगीता राणा ने मास्टर वन आयु वर्ग के 69 किलो भार वर्ग पहले 65 किलो वजन उठा कर बैंचप्रैस रा ईवेंट का रजत पदक जीता उसके उपरान्त एक्विप्ड बैंचप्रैस का स्वर्ण पदक उन्होंने 87 किलोग्राम वजन उठा कर जीता। यह दोनों पदक उन्हें आज शाम हुई चैम्पियनशिप की ‘विक्ट्री सैरेमनी’ में प्रदान किये गये।
चेतना पथ के संपादक अरुण कुमार पाठक के अनुसार फोन पर उक्त जानकारी देते हुए इस वर्ष की उत्तराखण्ड राज्य स्त्री सशक्तिकरण तीलू रौतेली एवार्ड विजेता तथा अब तक आठ अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीत चुकीं संगीता राणा का कहना है, कि अब इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप को जीतने के बाद वह उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में जुट जायेंगी और यहाँ भी अपने शहर और राज्य का नाम रोशन करेंगी। ज्ञातव्य है, कि आगामी राष्ट्रीय खेलों में पावरलिफ्टिंग के खेल को शामिल किया जा चुका है। यह स्पर्धाएँ देहरादून में ही आयोजित होंगी।