Uttarakhand News..इस दिन बंद होंगे बदरीनाथ मंदिर के कपाट| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

 विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 17 नवंबर नवंबर रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर मिथुन लग्न में शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। कपाट बंदी की प्रक्रिया के तहत 13 नवंबर से धाम में पंच पूजाएं शुरू हो जाएंगी।

शनिवार को मंदिर परिसर में रावल अमरनाथ नंबूदरी की मौजूदगी में विजय दशमी पर्व पर परंपरा के अनुसार पंचाग गणना के बाद मंदिर के कपाट बंद करने की तिथि घोषित की गई। धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने पंचाग गणना कर कपाट बंदी का मुहूर्त तय किया। जिसकी रावल अमरनाथ नबूंदरी ने विधिवत घोषणा की।

इस अवसर पर मंदिर से जुड़े हक हकूकधारियों को आगामी वर्ष की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। मौके पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, कुलदीप भट्ट, विनोद डिमरी, गिरीश रावत, राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, भूपेंद्र रावत, संदेश मेहता, विश्वनाथ, केदार सिंह रावत, स़जय तिवारी, अजय सती, अनसूया नौटियाल, अजीत भंडारी, संजय थपलियाल, योगंबर नेगी, वैभव उनियाल, सत्येन्द्र चौहान, विकास सनवाल, दिनेश भट्ट, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।

ad12

केदार, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट इन दिनों में होंगे बंद
धार्मिक परपंराओं के अनुसार केदारनाथ के कपाट भैया दूज को बंद होते हैं। इसवर्ष 3 नवंबर भैयादूज पर सुबह 8.30 केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे। वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट भी इसी दिन अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 3 मिनट पर बंद होंगे। जबकि गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट गोवर्धन पूजा के दिन 2 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 4 मिनट पर बंद होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *