10-10-2024 @ गुरूकुल कांगड़ी विवि में ” कुछ बड़ा होने वाला है “| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

world-mental-health-day-2024 अच्छी व बड़ी खबर है। हरिद्वार स्थित गुरूकुल कांगड़ी विवि के मनोविज्ञान विभाग की ओर से आने वाले 10 अक्टूबर-2024 को कुछ बड़ा किया जा रहा है। इससे आपका तनाव कम भी होगा और अन्य मानसिक बीमारियों से भी निजात पा सकते हैं। भरपूर कोशिश रहेगी कि आपके दिल व दिमाग को बाग-बाग किया जाये। दरअसल, 10 अक्टूबर-2024 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर यहां एक खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आने एक दो दिनों में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जायेगा।


world-mental-health-day-2024 गुरूकुल कांगड़ी विवि के मनोविज्ञान विभाग के मीडिया प्रभारी डा मनोज कुमार चैाहान ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यहां बेहद खास कार्यक्रम किया जायेगा। इसमें मनोवैज्ञानिकों द्वारा तनाव प्रबंधन, नियंत्रण और अन्य मानसिक बीमारियों के बारे में उपयोगी जानकारी दी जायेगी। इन मानिसक बीमारियों के कारण व समाधान पर भी फोकस रहेगा। world-mental-health-day-2024


कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के समस्त पदाधिकारी, छात्र और अन्य विभागों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। मीडिया प्रभारी डा मनोज कुमार चैाहान ने बताया कि इस कार्यक्रम को मनोविज्ञान विभाग के अलावा छात्रों में भारी उत्साह बना हुआ है। world-mental-health-day-2024

world-mental-health-day-2024मनोविज्ञान विभाग के एचओडी डा अरूण कुमार के हवाले से बताया गया है कि वर्तमान में मानिकस बीमारियां तेजी से पांव पसार रही हैं। ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम कारगर भूमिका निभा सकते हैं। world-mental-health-day-2024

world-mental-health-day-2024उन्होंने जागरूक नागरिकों से भी अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य को दुरूस्त करने के आगे आयें। डा अरूण कुमार ने भरोसा दिलाया कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उनके स्तर पर भी जो बन पड़ेगा वे हरसंभव मदद करेंगे। world-mental-health-day-2024

एक नजर इधर भी world-mental-health-day-2024
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल 2024 विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ द्वारा निर्धारित थीम कार्यस्थल मानसिक स्वास्थ्य है । यह थीम लोगों, संगठनों और समुदायों के लाभ के लिए कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य और भलाई को संबोधित करने के महत्व पर प्रकाश डालती है। world-mental-health-day-2024

ad12


world-mental-health-day-2024 बताया गया है कि हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत साल 1992 में हुयी थी। world-mental-health-day-2024 बताया जाता है कि इसकी शुरूआत संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव रिचर्ड हंटर और वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ ने की थी। इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखना है। इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है। world-mental-health-day-2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *