Laldhang News..वाहन के पीछे हाथी ने लगायी दौड़ और फिर…. | अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


लालढांग क्षेत्र में गजराज ने ग्रामीणों के नाक में दम कर रखा है। बुधवार की रात को नो बजे पारस अग्रवाल अपनी गाड़ी की सर्विस कराकर लालढांग लौट रहा था कि लालढांग गेंडीखाता मार्ग पर हाथी सड़क पर गेंडीखाता की ओर चल रहा था मार्ग पर चल रहे हाथी को देखा तो हाथी उसी की ओर आ रहा हैं वह घबरा गया युवक ने गाड़ी को धीरे धीरे पीछे करना शुरू किया तो गाड़ी सड़क

के किनारे गड्डो में चली गयी हाथी बढ़ता ही रहा हाथी को अपनी ओर आते देख युवक गाड़ी से उतर गाड़ी छोड़कर भाग निकला हाथी गाड़ी के चारों ओर घूमता रहा ओर हिलाने लगा।इस बीच गेंडीखाता की ओर से गाड़ी की लाइट दिखाई दी तो यूवक गाड़ी को रोककर घटना के बारे में बताते उन युवकों ने मदद करते हुए युवक की गाड़ी निकालने के लिए ट्रेक्टर मंगवाया गाड़ी निकलवाई गयी

लालढांग गेंडीखाता मार्ग पर हाथी शाम ढलते ही हाथी मार्ग पर आ रहा है।ऐसे में दोपहिया वाहन वालो के लिए खतरा बना हुआ।ऐसे में हाथी की चहलकदमी से जनहानि की सम्भावना बनी हुई।पिछले कई दिनों सेहाथी शाम सात बजे से दस बजे के बीच हाथी मार्ग में दिखाई ही दे जाता हैं।लेकिन ग्रामीणों का कहना हैं कि वन विभाग मार्ग में हर दिन हो रही घटना को गम्भीरता से नही ले रहा है। मार्ग में विभाग द्वारा गश्त नही की जा रही हैं ओर हाथी को मार्ग में आने से नही रोक पा रहा है।

लालढांग क्षेत्र से हर रोज भारी संख्या में लोगो का हरिद्वार व अन्य स्थानों पर आना जाना रहता हैं।लौटते वक्त रात हो ही जाती हैं ऐसे में घने जंगल में मार्ग पर हाथी के आने से लोगों में भय बना हुआ है। बुधवार की रात को नो बजे पारस अग्रवाल अपनी गाड़ी की सर्विस कराकर लालढांग लौट रहा था कि लालढांग गेंडीखाता मार्ग पर हाथी सड़क पर गेंडीखाता की ओर चल रहा था मार्ग पर चल

ad12

रहे हाथी को देखा तो हाथी उसी की ओर आ रहा हैं वह घबरा गया युवक ने गाड़ी को धीरे धीरे पीछे करना शुरू किया तो गाड़ी सड़क के किनारे गड्डो में चली गयी हाथी बढ़ता ही रहा हाथी को अपनी ओर आते देख युवक गाड़ी से उतर गाड़ी छोड़कर भाग निकला हाथी गाड़ी के चारों ओर घूमता रहा ओर हिलाने लगा।इस बीच गेंडीखाता की ओर से गाड़ी की लाइट दिखाई दी तो यूवक गाड़ी को रोककर घटना के बारे में बताते उन युवकों ने मदद करते हुए युवक की गाड़ी निकालने के लिए ट्रेक्टर मंगवाया गाड़ी निकलवाई गयी।चिड़ियापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला ने बताया कि लालढांग गेंडी खाता मार्ग पर हाथी के आने की सूचना मिल रही हैं।हाथीं को रोकने के लिए गश्त बढ़ायी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *