Uttarakhand…जिलाधिकारियों को Alert Mode पर रहने के निर्देश| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम बेईमान हो रखा है। आफत की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया है। ऐसे मेें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के सख्त निर्देश दिये हैं।
सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को नदियों के जलस्तर पर नजर बनाए रखने और नदी किनारे लोगों को लगातार सचेत करते रहने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोकने व उनके लिए भोजन और पानी तथा छोटे बच्चों के लिए दूध और अन्य खाद्य पदार्थों की समुचित व्यवस्था की जाए।
सीएम ने मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अगले 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर बारिश ज्यादा हो और भूस्खलन व पत्थर गिरने का खतरा हो तो यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया जाए।
उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते सुबह से ही पहाड़ से मैदान तक बारिश हो रही है। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर सभी जनपदों के हालात की समीक्षा की।