Laldhang Samachar… …जनजाति संबंधी विकास की योजनाओं की मिली जानकारी| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जनजाति ग्राम लालढांग के राजकीय इंटर कॉलेज में बहुउद्देशिय शिविर का आयोजन किया गया! शिविर में 10 विभागों ने कैंप के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं जनजाति से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी! इसमें नोडल विभाग के रूप में समाज कल्याण विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
इसके अतिरिक्त बाल विकास विभाग पशुपालन विभाग कृषि एवं उद्यान विभाग स्वास्थ्य विभाग ग्राम पंचायत विभाग ग्राम विकास विभाग आदि विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा शिविर में प्रतिभाग किया गया। समाज कल्याण विभाग से सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी बलोदी ने प्रधानमंत्री जन मन योजना योजना से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में 27 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 के मध्य पांच कैंपों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाना है जिसका उद्देश्य जनजाति के लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है।
उक्त शिविर में कूल 132 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें किसान सम्मन निधि के 30 आवेदन, राशन कार्ड से संबंधित 17 आवेदन, केसीसी से संबंधित 5 आवेदन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित पांच आवेदन, पेंशन संबंधी 10 आवेदन, यूडी आईडी हेतु 5 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए एवं 30 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। ग्राम पंचायत लालढांग के ग्राम प्रधान श्री डी के कंडवाल द्वारा अतिथिगणों का स्वागत किया गया एवं क्षेत्र की समस्याओं से विभागों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर शशि, अनीता तडियाल, सतेश्वरी, अमरजीत,साक्षी चैाहान, अमीर चंद, कुसुम, पूजा, तारा सिंह, सुरेंद्र रावत, आनंदी देवी, शिल्पा, कुलदीप सैनी, आशा, कलावती आदि मौजूद रहे।