Laldhang News…गजराज ने ” दयाराम ” को मार डाला| डरे-सहमे हैं ग्रामीण ने किया प्रदर्शन| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग-अनिल शर्मा


लालढांग क्षेत्र में ग्रामीण वन्यजीवों की चहल-ेकदमी से डरे-सहमे हैं। समय-समय पर यहां वन्यजीव ग्रामीणों को निवाला भी बना रहे हैं। इस बार के लालढांग क्षेत्र में मंगोलपुरा गांव से सटे खेतों में एक जंगली हाथी ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम दयाराम है जो मंगोलपुरा गांव का रहने वाला है। गुस्साये ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुये वन्यजीवों से निजात दिलाने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि दयाराम बीती रात खेत में पहरा देने गया था। रात को दयाराम खेत में बने मचान पर बैठा ही था कि अचानक एक जंगली हाथी वहां आ धमका और उसे सूंड में उठाकर ले गया। करीब 70 मीटर की दूरी पर ले जाकर उसने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। आसपास पहरा दे रहे अन्य ग्रामीणों ने जब चीख पुकार सुनी तो वो भी खेत की और दौड़ पड़े लेकिन तब तक दयाराम दम तोड़ चुका था। वहीं ग्रामीणों को देख हाथी फिर से वापस जंगल की ओर लौट गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।


ad12

ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी व ग्रामीण दोहरी सिंह का कहना है मंगोलपुरा गांव जंगल से सटा हुआ है और अक्सर हाथी और गुलदार जैसे जंगली जानवर आबाद में आते रहते हैं। बीती रात भी ग्रामीण की मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और उन्होंने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *