Laldhang News…तीन डूबे, दो की बची जान, एक की तलाश जारी | अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग


खबर बीते दिवस की शाम या रात की ही है। नहर में नहाने गये तीन लोग डूब गये। इनमें से दो युवतियों नहर से किसी प्रकार से बाहर निकलने में सफल रही जबकि एक का कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, अवगत कराना है कि समय करीब 16.45 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि दों लडकिया व एक लडका नाम पता अज्ञात के डूबने की सूचना है । इस सूचना मौके पर पहुँचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ दो लड़कियां बच गई और एक लड़का पानी में डूब गया है। दोनो लडकिया जिनका नाम शिवानी पुत्री कैलाश निवासी ग्राम मंगोलपुरा थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र-19 वर्ष, व डोली पुत्री कैलाश निवासी उपरोक्त उम्र- 15 वर्ष मौके पर ही मोजूद है जिनके दवारा बताया गया कि राहुल नाम के लडके के साथ यहाँ पर आये थे,

जो शिवानी का पुरुष मित्र था , तीनों नहर में नहाने लग गए अचानक छोटी बहन डोली का पाँव फिसलने से वह नहर मे गिर गयी जिसको बचाने के लिये शिवानी भी पानी मे कूद गयी उसके पीछे राहुल भी उन दोनो को बचाने के लिये पानी मे कूद गया वही पास में भैंस चरा रहे मुमताज पुत्र आमलगीर निवासी मुठालसौंत गाजीवाली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार ने यह सारा प्रकरण अपनी आँखो से देखा ओर बचाने के लिये अपना काले रंग का गमछा पानी में डालकर बचाने का प्रयास किया परन्तु लडका हिटखोले खाते हुए पानी के बीच मे पहुँच गया और दोनो लडकिया नहर के किनारे पेड की शाखाओं को पकड लिया

इसी बीच एक मोटर साईकिल सवार नाम मुमताज पुत्र यूसूफ निवासी मुठालसौंत गाजीवाली थाना श्यामपूर हरिद्वार वही से गुजर रहा था जिसके द्वारा अपनी मोटर साइकिल साइड मे खडी कर तत्काल दोनो लडकियो को पेड की टहनियों से ऊपर निकालकर सकुशल बाहर निकाला और ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर सूचना दी गई मौके पर डूबने वाले व्यक्ति की मोसा0 न्च्11ड-3656 खडी है जिसके रजिस्ट्रेशन में वाहन स्वामी का नाम गगन पंवार पुत्र राजेश पंवार निवासी दुगचडी मलकपुर तहसील व थाना देववंद जिला सहारनपुर उ0प्र0 के नाम से आया वाहन को चैक किया गया

ad12

तो उसमे प्राप्त चालान की प्रति व एक आधार कार्ड की फोटो प्रति प्राप्त हुई जिसमे राहुल पुत्र चंद्रपाल निवासी शेरपुर बेला चांदपुरी थाना खानपुर हरिद्वार उम्र-20 वर्ष अंकित है, उक्त आधार कार्ड व चालान के आधार पर व मोटर साइकिल के आधार पर थानाध्यक्ष खानपुर महोदय से सम्पर्क कर परिवारजनो को सूचित करने पर अवगत कराया व मौके ैक्त्थ् और गोताखोर मौजूद है , डूबने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *