Aiims News…यहां भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस|Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-ऋषिकेश
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ. )मीनू सिंह ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में संस्थान के फैकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों,अधिकारियों व कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
समारोह में संस्थान की कार्यकारी निदेशक( प्रो.) मीनू सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह दिवस सभी के लिए खास है। यह हम सभी भारतीयों के लोकतंत्र का सबसे बड़े त्योहार और उत्सव का दिन है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत ने इस यात्रा में कई उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिससे विश्व पटल पर देशविश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर हुआ है।
एम्स की कार्यकारी निदेशक ने बताया कि संस्थागत स्तर पर सभी चिकित्सकीय पेशेवरों, रेजिडेंट्स, छात्रों की सुरक्षा में मुक्कल इंतजामात किए गए हैं, जिनकी समय समय पर समीक्षा की जा रही है, भविष्य में सुरक्षात्मक उपायों को और पुख्ता करने की प्रक्रिया चल रही है।
इस अवसर पर संस्थान की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मुहिम से जुड़ी टीम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, सुरक्षा विभाग के सदस्यों,ऑर्गेन ट्रांसप्लांट से जुड़ी चिकित्सकीय, पुलिस एवं सहयोगी टीम के सदस्यों को प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति से जुड़ी विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसे उपस्थित जनसमुदाय द्वारा सराहा गया।
समारोह में डीन (एकेडमिक्स) प्रोफेसर (डॉ.) जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर संजीव मित्तल, उप निदेशक प्रशासन ले. कर्नल अमित पराशर, एफए ले. कर्नल सिद्धार्थ, उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ. भारतभूषण, डीएमएस डॉक्टर नरेन्द्र कुमार, जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी गौरव बडोला आदि मौजूद थे।