Laldhang News..डरे-सहमे ग्रामीणों को विधाायक ने दिया ” भरोसा “| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग

इन दिनों लालढांग के लोग डरे-सहमे हैं। वजह, क्षेत्र में लाल निशान लगाया जाना है। ग्रामीणों के इस डर को दूर करने के लिये क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत पहुंची और ग्रामीणों को भरोसा दिया गया है। लालढांग बाजार में अतिक्रमण को लेकर बुधवार को लोनिवि हरिद्वार द्वारा की निशानदेही की कार्यवाही से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों का दर्द सुनने के लिये क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत लालढांग पंचायत भवन में पहुँची।


व्यापारियों का हाल जानने के बाद विधायक ने लोनिवि के अधिकारियों से भी बात की। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी हाल में व्यापारियों पर अतिक्रमण का डंडा नहीं चलने दिया जायेगा। विधायक ने कहा कि व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल विधायक के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर अतिक्रमण कार्यवाही को रोके जाने की मांग की जाएगी।

ad12

किसी भी हाल में व्यापारियों की दुकानें नही टूटने दी जाएगी।इसके लिए हमे मुख्यमंत्री के पास भी जाना पडे़।व्यापारियों में रणजीत सिंह नेंगी, हकीमुल्ला उस्मानी, हेमा नेंगी, सुरेंद्र सिंह नेंगी, मोहन सिंह चैहान, जितेंद्र चैहान, अमरजीत सिंह,मो जुनैद मकरानी, सुनील गुप्ता, अनूप गुप्ता, भूषण शर्मा, बाबू, इरफान, सिराज मकरानी,बाबूराम, वाजिद मकरानी, संजय कुमार, अंजली ठाकुर, जयवीर सिंह,अनीस अहमद,रविन्द्र राजपूत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *