Satpuli News… ” दंगलेश्वर महादेव ” में उमड़ा आस्था का सैलाब| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-सतपुली, जगमोहन डांगी

सावन माह भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय है। कहते हैं कि इस माह भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से जीवन के सकल मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। सो, सावन माह में आस्था का रंग बेहद ही गाढ़ा हो रखा है। खासतौपर सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। ऐसा ही कुछ दिखा नयारघाटी स्थित दंगलेश्वर महादेव मंदिर। बम-बम भोलेनाथ के जयकारों के साथ भक्तों ने जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की।

सावन माह की शिवरात्रि के अवसर पर दंगलेश्वर मन्दिर परिसर भव्य अनुष्ठानो का आयोजन किया गया। मंदिर में सुबह से ही हवन-यज्ञ, पूजा अर्चना का कारवां चलता रहा। इस दौरान पर शिव भक्तों का अपार जनसमूह मंदिर मौजूद रहा। इस अवसर पर पिछले 36 सालों से चौहान परिवार द्वारा मन्दिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।


इस क्रम में समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय समेत दूर दराज से पहुंचे लोगो शामिल हुए। इस दौरान हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आए कांवडीए संजय कुकरेती, डबल सिंह मियां, प्रिंस भट्ट, दीवान सिंह रावत, शेरू जोशी ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया, वही जबकि अन्य श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के साथ दूधाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना की।

ad12

वही पैदल कांवड़ यात्रा में सुनील डांडरियाल और मनीष खुग्शाल के नेतृत्व में 51 कांवड़ यात्रा करने वाले भोले ने देर रात कीर्तन भजन किए सभी ने मधु गंगा में स्नान कर विधि विधान से बम- बम भोले के जयकारे के साथ पूजा अर्चना और मंत्रोचार के साथ शिवलिंग को गंगा जल अर्पित किया इस मौके पर मन्दिर के पुजारी, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, त्रिलोक सिंह चौहान, जितेंद्र चौहान, मंदिर समिति अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी,गंगा सिंह बिष्ट,संजय रावत, पुष्पेंद्र राणा, शिवचरण सिंह रावत, प्रमोद रौथाण, संजय रावत समेत भारी भीड़ मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *