Uttakhand News…425 में से 25 की मनोकामना पूरी| 25 को गुरू मंत्र दीक्षा|Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम: अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ..

गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर जगह-जगह गुरू जी की पूजा हुयी है। वहीं गुरूदेव ने शिष्यों को दिल खोलकर आशीष भी दिया है। वहीं एक गुरूदेव ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने शिष्यों को मंत्र दीक्षा दी। इस खबर पर इस पर विस्तार से बात करते हैं।

एक गुरु ऐसे भी जिन्होंने लंबे समय से प्रतीक्षारत 450 लोगों में से मात्र 25 लोगों को गुरु मंत्र के योग्य समझ कर मंत्र दीक्षा प्रदान की। जी हां हम बात कर रहे हैं ,ऐसे दिव्य एवं भव्य गुरु उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ “की जिनसे मंत्र दीक्षा लेने के लिए लोग वर्षों तक लंबी कतार में इंतजार करते हैं ,

गत वर्षो से इंतजार कर रहे 450 लोगों की लिस्ट में उन्होंने मात्र 25 लोगों को जिसमें से 10 लोग एनआरआई हैं, उन्हें आचार्य श्री ने ऑनलाइन मंत्र दीक्षा प्रदान की, एवं 15 सौभाग्यशाली लोग देश के विभिन्न प्रांतो से हैं, जिन्होंने आज उनके आवास पर पहुंचकर गुरु पूर्णिमा के पर्व पर मंत्र दीक्षा ग्रहण की। शेष 425 लोगों को फिर से इस योग्य बनने के लिए कहा गया है।ऑनलाइन और ऑफलाइन मंत्र दीक्षा देते समय आचार्य श्री की धर्मपत्नी शिक्षाविद डॉ आरती घिल्डियाल भी उनके वामावर्त मौजूद थी

जिज्ञासावश संपर्क करने पर आचार्य दैवज्ञ ने बताया कि गुरु दीक्षा कभी भी भावावेश में नहीं दी जानी चाहिए, उसके लिए गुरु दीक्षा ग्रहण करने वालों के मन में गहरी श्रद्धा एवं ईश्वर के प्रति समर्पण का भाव होना बहुत आवश्यक है, उन्होंने शिष्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरुष है, तो माता-पिता और स्त्री है, तो सास ससुर की सेवा तथा पति-पत्नी आपस में एक दूसरे का आदर करते हुए ही गुरु दीक्षा के अधिकारी होते हैं, जब तक उन्हें यह भाव नजर नहीं आता तब तक वह मंत्र दीक्षा प्रदान नहीं करते हैं।

ad12

स्मरणीय है ,कि अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए अंतरराष्ट्रीय जगत में विख्यात आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” के पूरे विश्व में अनुयायियों की संख्या लाखों में है, परंतु मंत्र दीक्षा देकर शिष्य उन्होंने मात्र हजारों सौभाग्यशाली लोगों को ही बनाया हुआ है, जबकि उनसे मंत्र दीक्षा ग्रहण करने के लिए लोग वर्षों तक इंतजार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *