यहां के प्रधान जी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र| की ये मांग| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालनढांग
लालढांग ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। खत में किसानों के दर्द को बयां किया गया है और इस दर्द पर मरहम लगाने की मांग की गयी है।
प्रधानमंत्री के नाम लिखे गये खत में मांग की गयी है कि किसानों का कर्ज माफ किया जाये। कहा है कि बारिश में किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। किसान खासे दुखी हैं। ऐसे में किसानों का कर्ज बैंक कर्ज माफ किया जाये।