Garhwal News…खेल के मैदान से…चम -चम चैलूसैंण बम बम बमोली। जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जयमल चंद्रा

मुख्यमंत्री उद्दीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना 10/07/2024 को उत्कृष्ट अटल राजकीय इंटर कॉलेज चैलूसैंण संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के छः ग्रुपों में बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता करवायी गयी। जिसमें प्रत्येक ग्रुप से दो-दो प्रतिभागियों का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के चयन हुआ। बालक वर्ग मे 12 तथा बालिका वर्ग मे 12 कुल 24 खिलाड़ियों ने ब्लॉक स्तर के लिए अपना नाम सुनिश्चित करवाया। यह योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित है। तीन स्तर में इसका आयोजन करवाया जाता है। खेल के मैदान से

संकुल,ब्लॉक व ज़नपद। ज़नपद से चयन होने के उपरांत प्रत्येक खिलाड़ी को राज्य सरकार द्वारा 18000 रू. की राशि शुद्ध पोषण आहार के लिए दी जाती है। जिससे राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उनकों तैयार किया जा सके।

ad12


बालिका वर्ग मे चैलूसैंण से स्वाति रावत, तनुष्का चंद्रा, अर्चना, शिवांगी, रिया, मानसी, अवनी व आरुषि। बमोली से
मानवी, लक्ष्मी, मोहिता और अवनी। बालक वर्ग मे चैलूसैंण से राजा रावत, अनुज बिष्ट, शौर्य, शुभम रावत, कृष्णा, आरव सिंह, रियांशु एवं साहिल। बमोली से संजीत, आयुष, संजय सिंह और अमन सिंह ब्लॉक स्तर में होने वाली प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *