Laldhang Samachar…पत्रकार के घर के पास कुछ ऐसा हुआ कि ” सांसें ” थम गयी| Anil Sharma की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग क्षेत्र में हाल बेहाल हैं। वन्य जीवों की चहल-कदमी से ग्रामीण परेशान हैं तो अब अजगर भी डराने लगा हैं। यहां सुबह-सुबह अजगर दिखने से ग्रामीणों की सांसे थम गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची वन-विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ लिया।
लालढांग बस स्टेशन पर यह घटना हुयी हैं। ग्रामीण पत्रकार अनिल शर्मा के घर के पास ही एक नहर में अजगर दिखने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गयी। इससे आसपास के ग्रामीणों की सांसो थम गयी।
सूचना पर लैंसडाउन डिविजन लालढांग रेंज के कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची। डिप्टी रेंजर बीपी भदुला लक्ष्मण सिंह शुभम चैहान वीर सेन कुलदीप आदि की टीमें बमुश्किल अजगर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।