जय कन्हैया लाल की| लालढांग के ” चमरिया” में चल रही श्रीमद भागवत कथा| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

नन्द के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की | लालढांग की धरा भगवा रंग में रंगी हुयी है। यहां वेद-ऋचाओं की दिव्य ध्वनि मन-मंदिर में भक्ति की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर रही है और हो रही है धर्म-अध्यात्म की जय-जयकार। लालढांग के चमरिया गांव में दिव्य व भव्य कलश यात्रा के बाद श्रीमद भागवत कथा चल रही है। तीसरे दिन की कथा बेहद खास रही। कथावाचक दूसरे दिन भी कथावाचक ने श्रदेय डॉ कुलदीप पन्त ने भक्तों को कथा का श्रवण कराया। तीसरे दिन श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनायी और माहौल जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठा। नन्द के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल कीA shri krishana janm katha,# citylive today,com

इसम मौके पर आचार्य महारथी बहुखंडी, कुलदीप पंत, संतोष ईष्टवाल, आचार्य योगेश जी, आचार्य मयंक जुयाल, आचार्य कीर्ति द्विवेदी, आचार्य रमेश ग्वाडी, उत्तरा कुन्ती, संतोष इष्टवाल, आचार्य योगेश, प्रकाश चंद, रमेश चंद, विशम्बरदत्त, राकेश चन्द्र, शशिकांत, सुशील बडोला, पूजा केष्टवाल, टीना शर्मा, आलोक द्विवेदी, आचार्य सन्तोष ईष्टवाल, आचार्य योगेश, आचार्य मुयाल, आचार्य कीर्ति द्विवेदी, आदि मौजूद रहे।

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *