Uttarakhand News…इस गंगनहर में 8500 cusec ही रह गया है पानी | विकास श्रीवास्तव की Report

Share this news
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस 

टिहरी हाइड्रो पावर स्टेशन में पीएसपी कार्य के कारण भागीरथी नदी का सारा पानी जलाशय को भरने के लिए उपयोग किया जाने लगा है, जिसके कारण केवल अलकनंदा नदी का पानी ही गंगा नदी में आ रहा है देवप्रयाग में. बारिश न होने के कारण भीमगोड़ा बैराज पर मांग बढ़ गई है। पानी की अपेक्षाकृत कमी हो गई है, जहां पिछले दिनों ऊपरी गंगा नहर 13000 क्यूसेक पर चल रही थी।

आज दोपहर से ऊपरी गंगा नहर में पानी की मात्रा घटकर लगभग 8500 क्यूसेक ही रह गयी है। उल्लेखनीय है कि टीएचडीसी द्वारा पीएसपी के माध्यम से जल विद्युत क्षमता का विकास किया गया है। 1000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता बढ़ाने के लिए 1 जून 2024 से भागीरथी नदी के जलाशय में पानी जमा कर उसे बंद करने की मांग की गई, जिससे गंगा नदी के जल डिस्चार्ज पर असर पड़ने लगा है,

हालांकि भागीरथी नदी लगभग अलकनंदा नदी से एक तिहाई कम। इस प्रकार, हरिद्वार में गंगा नदी और नहर प्रणालियों में एक तिहाई पानी की कमी प्रतीत होती है। हालांकि अलकनंदा नदी का जलग्रहण क्षेत्र बड़ा होने के कारण हल्की बारिश से भी राहत मिलने की संभावना है. ..
जानता परेशान ना हो

ad12

अधीक्षक अभियंता
सिचाई विभाग
गंग नहर, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *