Roorkee Dental Implant Centre अब रानीपुर मोड़ में | एक सप्ताह Free परामर्श|Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
Roorkee Dental Implant Centre अब हरिद्वार शहर में आने ही वाला है। रूड़की समेत अन्य जगहों पर दंत चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा यह सेंटर अब हरिद्वार के रानीपुर मोड के पास ही संचालित होने जा रहा है। 2 जनू को इसका विधिवत शुभारंभ भी होने जा रहा है। अच्छी खबर यह भी है कि एक सप्ताह तक फ्री परामर्श दिया जायेगा। Roorkee Dental Implant Centre
उक्त जानकारी Roorkee Dental Implant Centre ने जारी की है। बताया गया है कि आधुनिक मशीनों से दांतों की जांच व अन्य सुविधा उपलब्ध हैं। बताया गया है कि दांतों से संबंधित तमाम रोगों का सफल इलाज इस Roorkee Dental Implant Centre में किया जायेगा।
डा प्रदीप रस्तोगी, प्रियंका रस्तोगी व डा प्रियंक रस्तोगी अपनी सेवायें इस सेंटर में देंगी।Roorkee Dental Implant Centre