Haridwar News…धरा गया ” नशे का सौदागर “| 20 लीटर कच्ची बरामद| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग-अनिल शर्मा
सुर्रा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। श्यामपुर क्षेत्र में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद होने की खबर है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया है कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु पुलिस कप्तान के निदेर्शों पर लगातार नशा व नशे के सौदागरों पर कार्रवाई चल रही है।
बताया गया है कि श्यामपुर पुलिस टीम द्वारा चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार से आरोपी उमेश कश्यप को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
उमेश कश्यप पुत्र भरत कश्यप निवासी चण्डीघाट माजरा थाना श्यामपुर हरिद्वार उम्र-29 वर्ष ।
बरामदगी
20 लीटर कच्ची शराब
पुलिस टीम
का0 632 तेजेद्र सिंह
का0 1522 अनिल रावत