Laldhang News…चमरिया गांव में धर्म-अध्यात्म की ” जय-जयकार “| श्रीमद भागवत कथा शुरू| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार-अनिल शर्मा


लालढांग की धरा भगवा रंग में रंगी हुयी है। यहां वेद-ऋचाओं की दिव्य ध्वनि मन-मंदिर में भक्ति की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर रही है और हो रही है धर्म-अध्यात्म की जय-जयकार। लालढांग के चमरिया गांव में दिव्य व भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है। इसमें कथावाचक डा कुलदीप पंत श्रीमद भागवत कथा का अमृतपान करवा रहे हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालढांग लालढांग के चमरिया गांव में दिव्य श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुरू हो गया। इससे पूर्व मंगलवार शाम को भव्य कलश यात्रा निकाली गयीं। जिसमे व्यासपीठ पर विराजमान कथा वाचक श्रदेय डॉ कुलदीप पन्त जी के मुखारविंद से कथा का रसपान कराएंगे।

इस मौके पर भजन-संकीर्तन की ध्वनियों ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। जय‌ दुर्गा ‌किरतन मंडली लालढांग की टीम ने सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दीं। इसमें विमला नेगी विमला बर्मा प्रभा राणा सुषमा भंडारी कांती नेगी पुनम बोखडी रिंकी गीता जोशी आदि शामिल रहे।

ad12

क्लश यात्रा लालढांग खाकिर गिरी बाबा मंदिर में श्रीमद भागवत के पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा लालढांग बाजार नयागांव,होते हुए कथा स्थल चमरिया तक निकाली गई।इस अवसर पर प्रकाश चन्द डोबरियाल, हिमांशु, सावित्री देवी,शशिकांत डोबरियाल, राजेश्वरी देवी, विमला वर्मा, लालढांग महिला कीर्तन मंडली, चमरिया महिला कीर्तन मंडली, के अलावा नयागांव, चमरिया व लालढांग की महिलाओं ने क्लश यात्रा में शामिल हुई। क्लश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सुदन डबराल अनीता डबराल व्यास जी का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *